नई दिल्ली:
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीजेपी जब तक राम मंदिर के मुद्दे पर ताल ठोककर मैदान में नहीं उतरेगी यूपी की सत्ता में आना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यूपी का समाज जाति में बंटा हुआ है और राम मंदिर के मुद्दे ने सभी जातियों को जोड़ने का काम किया।
योगी आदित्यनाथ टिकट बंटवारे को लेकर काफी नाराज चल रहे थे हालांकि उनका कहना है कि अब उन्हें कोई गिला−शिकवा नहीं है। कुछ सीटों पर उनके संगठन हिन्दू युवा वाहिनी ने अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं। इस पर आदित्यनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि कई बार स्थानीय मुद्दे काफी हावी होते हैं और इसी वजह से कुछ लोग खड़े हुए हो सकते हैं लेकिन व्यापक तौर पर उनका संगठन पूरी तरह बीजेपी के साथ हैं।
योगी आदित्यनाथ टिकट बंटवारे को लेकर काफी नाराज चल रहे थे हालांकि उनका कहना है कि अब उन्हें कोई गिला−शिकवा नहीं है। कुछ सीटों पर उनके संगठन हिन्दू युवा वाहिनी ने अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं। इस पर आदित्यनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि कई बार स्थानीय मुद्दे काफी हावी होते हैं और इसी वजह से कुछ लोग खड़े हुए हो सकते हैं लेकिन व्यापक तौर पर उनका संगठन पूरी तरह बीजेपी के साथ हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं