विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

मोदी सरकार ने हिन्दुत्व एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए किया योग दिवस का आयोजन : येचुरी

मोदी सरकार ने हिन्दुत्व एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए किया योग दिवस का आयोजन : येचुरी
सीताराम येचुरी की फाइल तस्वीर
भुवनेश्वर: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए बीजेपी नीत एनडीए सरकार ने जिस तरह योग सत्र का बड़ा आयोजन किया, वह देश में हिन्दुत्व के एजेंडे को बढ़ावा देने की एक कोशिश थी।

येचुरी ने कहा कि मेगा-मार्केटिंग के जरिये योग का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि योग सत्र के लिए इस तरह भारी संख्या में लोगों के इस्तेमाल का तरीका ठीक वैसा ही है, जैसा पहले के तानाशाह किया करते थे।"

सीपीएम नेता ने कहा कि दिल्ली के राजपथ पर बाबरी विध्वंस के बाद से लोगों के ज्यादा संख्या में एकत्रित होने पर बैन लगा हुआ था, लेकिन रविवार को बड़े योग सत्र का आयोजन कर इस बैन का उल्लंघन किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीताराम येचुरी, योग दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, नरेंद्र मोदी, सीपीएम, लेफ्ट, वामदल, Sitaram Yechury, Yoga, International Yoga Day, Narendra Modi, CPM, Left