 
                                            वर्ष 2021 खत्म होने को है और नया वर्ष 2022 दस्तक देने के लिए तैयार. भारत के लिए वर्ष 2021 कई दर्द भी देकर गया तो कई खुशियां भी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी और अस्पतालों में दवाओं और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा.देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो काफी हद तक कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने में मददगार बना. ओलिंपिक में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन ने देश को खुश होने का मौका उपलब्ध कराया. भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते, जो ओलिंपिक में अभी तक उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरे वर्ष सक्रिय बने रहे. पेश हैं पीएम मोदी के विभिन्न अवसरों के ऐसे खास फोटो, जो उनकी एकाग्रता, गंभीरता और हल्के-फुल्के मूड को दर्शाते हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

















