विज्ञापन
2 years ago

अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच ताजा संघर्ष के मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि 09 दिसंबर, 2022 को PLA गुट ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में, LAC पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया. इस झड़प में हाथापाई हुई. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं है. वहीं करीब 12:30 बजे रक्षा मंत्री राज्यसभा में इस मामले पर बयान देंगे.

LIVE UPDATES:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रक्षा मंत्री ने अपना बयान पढ़ा और बाहर चले गए. वे किसी स्पष्टीकरण या चर्चा के लिए तैयार नहीं थे.
राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई.
सरकार झूठ कह रही है: असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चीन को लेकर पीएम डरते हैं. सेना पर भरोसा है. उसके पीछे सरकार झूठ कह रही है. पहले भी सरकार ने गलत बोला है.
हमे सेना पर कोई संदेह नहीं है: शशि थरूर
विपक्ष के वॉक आउट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार चीन पर कोई चर्चा कराना नहीं चाहती. हमे सेना पर कोई संदेह नहीं है. सेना की वीरता और साहस पर भरोसा है. सरकार की इच्छा शक्ति क्या है. डोकलाम के बाद क्यों नहीं बात करती. गलवान, देपसांग में क्या हुआ.

झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं: रक्षा मंत्री
तवांग में हुए झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी केंद्र पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं.
चीन के साथ झड़प पर संसद में रक्षामंत्री ने बयान देते हुए कहा कि हमारा कोई जवान शहीद नहीं हुआ, न गंभीर रूप से घायल हुआ.
भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता: गृह मंत्री
तवांग में हुए झड़प पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है. हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं. सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की.
कांग्रेस को ऐसे संवेदनशील मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए: BJP सांसद
बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने एनडीटीवी से कहा कि कांग्रेस भारत चीन सीमा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है. यह संभव नहीं है. यह मामला बेहद संवेदनशील है और रक्षा मंत्री इस पर स्पष्टीकरण दे रहे हैं. कांग्रेस को ऐसे संवेदनशील मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया. मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं. संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा कि रक्षा मंत्री संसद में तवांग फेसऑफ पर बयान देंगे.
विपक्ष को चर्चा में भाग लेने की अनुमति दी जाए: तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि रक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष को इस मुद्दे पर चर्चा में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए.
लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे लोकसभा और अपराह्न करीब दो बजे राज्यसभा में इस मामले पर बयान देंगे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में आज देंगे बयान
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सेना संघर्ष पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में बयान देंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com