VIDEO: जहां सांस लेना भी मुश्किल... माउंट एवरेस्ट फतह कर विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने गाया राष्ट्रगान

IAF अधिकारियों ने बताया कि विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले सभी गुमनाम नायकों और देश को आजादी दिलवाने वाले आंदोलनों को श्रद्धांजलि समर्पित की है. उन्होंने 21 मई को माउंट एवरेस्ट के शिखर पर भारतीय ध्वज फहराया है.

VIDEO: जहां सांस लेना भी मुश्किल... माउंट एवरेस्ट फतह कर विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने गाया राष्ट्रगान

माउंट एवरेस्ट फतह करने का ये कठिन अभियान 15 अप्रैल को काठमांडू, नेपाल से शुरू हुआ था.

नई दिल्ली:

प्रयागराज में तैनात भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल (Wing Commander Vikrant Uniyal ) ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 मई को माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) फतह किया था और यहां राष्ट्रगान गान गाते हुए भारतीय ध्वज फहराया. रक्षा पीआरओ, प्रयागराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि "भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की और राष्ट्रगान गाया. ट्वीट करते हुए लिखा गया कि  विंग कमांडर विक्रांत उनियाल  8849 मीटर पर राष्ट्रगान गाते हुए, जहां सांस लेना भी मुश्किल है. इसके साथ एक वीडियो भी ट्वीट की गई. जिसमें वो राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं.

IAF अधिकारियों ने बताया कि विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले सभी गुमनाम नायकों और देश को आजादी दिलवाने वाले आंदोलनों को श्रद्धांजलि समर्पित की है. उन्होंने 21 मई को माउंट एवरेस्ट के शिखर पर भारतीय ध्वज फहराया है.

ग्रुप कैप्टन समीर गंगखेड़कर, जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा), प्रयागराज ने कहा कि एवरेस्ट अभियान अपने आप में पौराणिक और महाकाव्य दोनों अनुपातों की एक अद्वितीय यात्रा है. देश के लिए किए गए बलिदानों के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में, स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान के रूप में, माउंट एवरेस्ट के शिखर पर राष्ट्रगान गाया.

माउंट एवरेस्ट फतह करने का ये कठिन अभियान 15 अप्रैल को काठमांडू, नेपाल से शुरू हुआ था. जिसमें दुनिया भर के टीम के सदस्य शामिल थे. विंग कमांडर विक्रांत उनियाल एक योग्य पर्वतारोही हैं, जिन्होंने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी, सेना पर्वतारोहण संस्थान, सियाचिन और राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान, अरुणाचल प्रदेश से प्रशिक्षण लिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच करेगी SIT,6 संदिग्ध गिरफ्तार