विज्ञापन
This Article is From May 27, 2021

क्या दिल्ली में 31 मई के बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन?

Delhi lockdown: दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. लेकिन 22 अप्रैल को दिल्ली में जहां 36% पॉजिटिविटी रेट था वहीं 27 मई को 1.53% के स्तर पर आ गया. शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक होगी.

क्या दिल्ली में 31 मई के बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन?
नई दिल्ली:

Delhi lockdown: दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. लेकिन 22 अप्रैल को दिल्ली में जहां 36% पॉजिटिविटी रेट था वहीं 27 मई को 1.53% के स्तर पर आ गया. शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक होगी. अहम बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), चीफ सेक्रेटरी समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में लॉकडाउन खोलने की चर्चा हो सकती है. साथ ही, कोरोना की ताजा स्तिथि और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की जायेगी.

बिहार में भी फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने दी जानकारी

बुधवार 26 मई को लॉकडाउन खोलने के सवाल पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'लॉकडाउन को असीमित समय के लिए तो नहीं बढ़ाया जा सकता है. लोगों की आर्थिक गतिविधियां खत्म हो रही हैं. लोगों के काम-धंधे बंद हो रहे हैं. आने वाले दिनों में हम कितना लॉकडाउन खोलेंगे और कैसे खोलेंगे, यह देखेंगे. लेकिन अगर इसको वैक्सीनेशन से जोड़ दिया जाए, तो वैक्सीनेशन में तो पता नहीं अभी कितने दिन लगेंगे.'

बीते हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते वक्त बताया था कि 'अगर इसी तरह से संक्रमण के मामले कम होते रहे तो अगले हफ्ते यानी 31 मई से लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com