विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

भारत को नंबर वन बनाने के आंदोलन से लोगों को जोड़ने के लिए कल से यात्रा शुरू करूंगा : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल अपने जन्मस्थान हरियाणा में हिसार के पास स्थित सिवानी गांव से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे

अरविंद केजरीवल ने कहा- लोगों का सपना है कि भारत अमीर देश बने, श्रेष्ठ और शक्तिशाली देश बने (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

''हमने मेक इंडिया नंबर वन मूवमेंट (Make India number one movement) की घोषणा की थी. 130 करोड़ लोगों का सपना है कि भारत दुनिया का नंबर वन देश बने. लोगों का सवाल है कि हमें आजाद हुए 75 साल हो गए फिर भी देश को छोड़ा क्यों है, कितने देश हमसे आज आगे निकल गए. आज कहा जाता है कि भारत गरीब और पिछड़ा देश है, बहुत तकलीफ होती है. लोगों का सपना है कि भारत अमीर देश बने, श्रेष्ठ और शक्तिशाली देश बने, नंबर वन देश बने.'' दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ''देश 75 साल में इन्हीं नेताओं और पार्टियों की वजह से पिछड़ा रह गया और अगर आगे इनके भरोसे छोड़ दिया तो अगले 75 साल भारत ऐसे ही पिछड़ा रह जाएगा. अब 130 करोड़ लोगों को साथ आना होगा, गठबंधन करना होगा. अगर 130 करोड़ लोग मिल जाएं तो भारत को नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता. यही हासिल करने के लिए मैंने ऐलान किया था कि मैं पूरे देश की यात्रा करूंगा. पूरे देश के लोगों को इस आंदोलन से जोड़ने की कोशिश करूंगा. कल मैं इस आंदोलन की शुरुआत कर रहा हूं.''

केजरीवाल ने कहा कि, ''सबसे पहले मैं अपने जन्मस्थान हरियाणा में जा रहा हूं, हिसार जा रहा हूं. मैं वहीं पैदा हुआ था. हिसार के पास एक गांव है सिवानी, मैं वहीं पैदा हुआ. वहां से मैं अपनी शुभ यात्रा की शुरुआत कर रहा हूं.''

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि, ''एक-एक करके सभी राज्यों में जाएंगे और लोगों को जोड़ेंगे. जो जो लोग इस कैंपेन से जुड़ना चाहते हैं वे 9510001000 पर मिस कॉल करके जुड़ें.'' 

उन्होंने कहा कि, ''मैंने अक्सर बोला है कि भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए कई काम करने होंगे, लेकिन एक चीज सबसे ज्यादा जरूरी है, जब तक हमारे देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, जैसे अमीरों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा मिलती है, वैसी शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता.''

केजरीवाल ने कहा, ''1947 में हमारा देश आजाद हुआ उसके बाद से हमने कई इलाकों में तरक्की तो की, लेकिन जो सबसे बड़ी गलती रह गई वह यह थी कि गांव-गांव में शानदार सरकारी स्कूल बनवाने चाहिए थे. अगर हम उस समय यह काम कर लेते तो भारत विकसित हो जाता. हमारा देश आज गरीब नहीं होता.'' 

उन्होंने कहा कि, ''कल प्रधानमंत्री जी ने एक ऐलान किया कि 14,500 सरकारी स्कूलों को देशभर में अच्छा बनाया जाएगा, मॉडर्न बनाया जाएगा, यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन देश में 14,500 स्कूलों को ही अच्छा करने से क्या होगा, देश में 10.5 लाख स्कूल हैं. अगर एक साल में सिर्फ इतने स्कूल करेंगे तो 70-80 साल लग जाएंगे सरकारी स्कूलों को ठीक करने में. मेरी अपील है, प्रधानमंत्री जी से, केंद्र सरकार से अपील है कि सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर प्लान बनाया जाए कि सभी 10.5 लाख स्कूलों को एक साथ बेस्ट क्वालिटी का बनाया जाए. कोशिश की जाए कि 5 साल के अंदर यह लक्ष्य हासिल कर सकें.''

उन्होंने कहा कि, ''जब तक हमारे देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता. आप कोई भी विकसित देश देख लीजिए, जो विकसित हुआ हो और उसने अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा का इंतजाम ना किया हो. 14,500 स्कूल एक तरह से समुद्र में एक बूंद की तरह है. 10.5 लाख सरकारी स्कूल हैं. सबको एक साथ 5 साल के अंदर ठीक करना है.''

मनीष सिसोदिया के घर मीडिया था, लेकिन ईडी नहीं आई : AAP
आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ''मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड में कुछ नहीं मिला, पूछताछ में कुछ नही मिला. खबरें छपीं कि इस मामले की जांच में शामिल एक सीबीआई अधिकारी ने सुसाइड कर लिया. कल एक नकली स्टिंग लेकर आए और आज हमें पता चला कि कई जगह ईडी की रेड है. मनीष सिसोदिया के घर मीडिया था, लेकिन ईडी नहीं आई. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि जिस तरह सीबीआई ने छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट दे दी, उसी तरह ईडी ने भी उन्हें क्लीनचिट दे दी. ईडी ने आज उनके घर पर कोई रेड नहीं मारी है.''

उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं. कुछ दिन पहले एमपी सरकार पर आरोप लगा है कि बच्चों को जो खाना मिलता है उसमें ढाई हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. यह विभाग सीधे तौर पर सीएम के अधीन आता है, राज्य के ऑडिटर जनरल ने यह खुलासा किया है. अनाज की ढुलाई में इस्तेमाल हुई गाड़ियों के नम्बर बाइक के निकले हैं. आज सीबीआई मध्य प्रदेश में एफआईआर नहीं करेगी. गुजरात में ड्राई स्टेट के बावजूद शराब की बिक्री हो रही है, वहां ईडी ने आज तक किसी कारोबारी के यहां छापा नहीं मारा. क्योंकि प्रधानमंत्री की लड़ाई भ्रष्टाचार से नहीं अरविंद केजरीवाल से है.''

उन्होंने कह कि, ''मुख्य आरोपी के घर पर ही ईडी नहीं गई, मतलब दूल्हे के घर ही बारात नहीं गई. ईडी ने दूल्हा बदल दिया क्या. BJP वाले इतने दिनों से कह रहे हैं कि मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया, लेकिन उनके घर ही ईडी नहीं गई. अगर ईडी उनके घर आगे गई तो फिर तो वे ईडी में भी किसी की आत्महत्या कराएंगे. दबाव बनवाएंगे.'' 

नीतीश कुमार की मीटिंग्स पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ''हम चाहते हैं इंडिया अगेंस्ट BJP होना चाहिए. पूरे भारत को BJP के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.'' 

LG द्वारा भेजे गए नोटिस पर उन्होंने कहा कि ,''BJP हम पर आरोप लगाती है, हम उनका जवाब देते हैं. हमने एलजी पर आरोप लगाए हैं, सबूतों के साथ. उन्होंने माना कि उनकी बेटी को बॉम्बे लाउंज का काम दिया गया, लेकिन वे प्रोसीजर नहीं बता रहे. दिल्ली सरकार से उनकी लड़ाई प्रोसीजर की ही है. लेकिन अब वे MLAs को डरा धमका रहे हैं. उन्हें दिक्कत है तो खादी ग्रामोद्योग से प्रेस कॉन्फ्रेंस कराकर बता दें. एलजी की इज्जत और बढ़ती अगर वे तैयार होते जांच के लिए.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com