
उत्तर प्रदेश के चिड़ियाघरों में शेरों और बब्बर शेरों को मीट की बजाय चिकन खिलाने पर कांग्रेस सांसद ने उठाया सवाल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया.
भारत 28 हजार करोड़ रुपये मूल्य के मांस का निर्यात करता है- चौधरी
उन्होंने कहा कि प्रकृति की एक जैविक व्यवस्था है.
कांग्रेस सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि भारत 28 हजार करोड़ रुपये मूल्य के मांस का निर्यात करता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के चिड़ियाघरों में शेर और बब्बर शेरों को मांस के बजाय चिकन खाने को दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रकृति की एक जैविक व्यवस्था है, जिसमें सभी का जिंदा रहना जरूरी है, लेकिन अभी कहा जा रहा है कि मांस का उपभोग बंद कर देंगे.
चौधरी ने सरकार से सवाल किया, 'क्या अब शेर और बब्बर शेरों को भी कहा जाएगा कि पालक पनीर खाकर रहो?' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई शुरू की है. पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाने की बात कही थी. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश चिड़ियाघर, शेर, लोकसभा, कांग्रेस, अधीर रंजन चौधरी, Uttar Pradesh (UP), Uttar Pradesh Zoo, Lok Sabha, Congress, Adhir Ranjan Chowdhury