विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

तसलीमा नसरीन बोलीं - कट्टरपंथियों के खिलाफ मरते दम तक लड़ती रहूंगी

तसलीमा नसरीन बोलीं - कट्टरपंथियों के खिलाफ मरते दम तक लड़ती रहूंगी
बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत में निर्वासन में रह रहीं बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा कि चरमपंथियों के दबाव में वह चुप नहीं होंगी और आखिरी सांस तक कट्टरपंथियों तथा बुरी ताकतों से संघर्ष करती रहेंगी।

तसलीमा ने कहा, 'मुझे लगता है कि कट्टरपंथी मुझे मारना चाहते हैं, लेकिन मैं उनके खिलाफ प्रदर्शन करना चाहती हूं। अगर मैं लिखना बंद कर दूंगी तो इसका मतलब होगा कि वे जीत जाएंगे और मैं हार जाऊंगी। मैं ऐसा नहीं चाहती। मैं चुप नहीं रहूंगी। मैं कट्टरपंथियों, बुरी ताकतों के खिलाफ अपनी मौत तक लड़ती रहूंगी।'

दंगाई किताबें नहीं पढ़ते
अपनी रचनाओं को लेकर विवादों में रहीं 52 वर्षीय तसलीमा मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों द्वारा जान से मारने की धमकियों के मद्देनजर 1994 से निर्वासन में रह रहीं हैं। बुर्के को लेकर कर्नाटक के अखबारों में उनके लेख पर राज्य में हुए हिंसक प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए लेखिका ने कहा कि उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिशें की जा रहीं हैं और समाज में तनाव पैदा करने के लिए उनके लेखों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'दंगों के लिए लेखकों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। दंगाई किताबें नहीं पढ़ते। दंगाई राजनीतिक मकसद से दंगे करते हैं और कर्नाटक में दंगे इसलिए हुए क्योंकि कुछ लोगों ने बुर्का पर मेरे लेख को पसंद नहीं किया। यह उनकी समस्या थी, मेरी नहीं।'

अभिव्यक्ति की आजादी के बिना लोकतंत्र बेकार
अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का समर्थन करते हुए तसलीमा ने कहा कि इसके बिना लोकतंत्र बेकार है। उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने मुझ पर विवादास्पद विषयों पर लिखने का आरोप लगाया, लेकिन यह विवादास्पद विषय नहीं है। मेरा मानना है कि बुर्का दमन का प्रतीक है, इसलिए मैं बुर्का के खिलाफ लिखती हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तसलीमा नसरीन, बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन, कट्टरपंथी, मुस्लिम कट्टरपंथी, Taslima Nasreen, Fundamentalists
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com