विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

कानून बनाकर गोमांस खाने पर प्रतिबंध लगाएंगे : भाजपा

कानून बनाकर गोमांस खाने पर प्रतिबंध लगाएंगे : भाजपा
लक्ष्मीकांत वाजपेयी (फाइल फोटो)
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शुक्रवार को कहा कि देश में गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर अभी कोई कानून नहीं है। कानून बनने के बाद पार्टी इसे खाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रयास करेगी। मौजूदा समय में किसी को गोमांस खाने से नहीं रोका जा सकता। वाजपेयी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही।

किसी हिंदू को कुछ नहीं मिलता
उन्होंने कहा कि दादरी की घटना पर अखलाक के परिवार से नेता मिलने जा रहे हैं। लेकिन इसी घटना में घायल हुए दो हिंदू युवकों से कोई मिलने नहीं गया। उन्होंने कहा कि कुंडा में सीओ जियाउल हक और अखलाक की मौत पर 50-50 लाख रुपये दिए जाते हैं, लेकिन किसी हिंदू को कुछ नहीं मिलता।

वाजपेयी ने हालांकि यह नहीं बताया कि अखलाक के घायल बेटे दानिश का हाल इस समय क्या है।

नवाज शरीफ से अलग हैं क्या आजम खान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आजम खान को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश किसी को भी व्यक्तिगत तौर पर यूएन जाने की इजाजत नहीं देता है। आजम यह बताएं कि वह पाकिस्तान के नवाज शरीफ और अलगाववादी नेताओं से कैसे अलग हैं।

उन्होंने कहा कि सपा अलगाववादियों को संरक्षण देती है। मुजफ्फरनगर दंगों का आरोपी मौलाना नजीर मुख्यमंत्री अखिलेश और मुलायम सिंह से मिलने मिलने जाता है। सपा इन्हें संरक्षण दे रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, उत्तर प्रदेश, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, यूपीं दंगा, मुजफ्फरनगर दंगा, अखिलेश यादव सरकार, BJP, Uttar Pradesh, Laxmikant Bajpai, UP Riots, Beef, गोमांस, Muzaffarnagar Riots
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com