पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक को लेकर मचे घमासान के बीच तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने उन फिल्मी सितारों और खेल जगत की हस्तियों पर निशाना साधा है, जिन्होंने मनमोहन सिंह के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया और चुप्पी साधी रखी. उन्होंने इसे लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अक्सर 'रोल मॉडल' मानी जाने वालीं खेल और फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियों को पूरी तरह चुप्पी साधे हुए देखना चौंकाने वाला और निराशाजनक है. डॉ.सिंह के निधन पर शोक जताने में अनिच्छा उनकी प्राथमिकताओं, जिम्मेदारी और ईमानदारी के बारे में असहज कर देने वाले सवाल खड़े करती है.
India has lost one of its greatest statesmen, Dr. Manmohan Singh, whose immense knowledge and visionary leadership reshaped the nation's economy. As the architect of the 1991 economic reforms, his contributions remain unparalleled steering India onto a path of growth and global…
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) December 29, 2024
अमेरिका, फ्रांस और रूस ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया था शोक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुनिया के अलग-अलग मुल्कों के नेताओं ने उन्हें याद किया है. उनके निधन पर अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, रूस, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत दुनियाभर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया. भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह (92) का गुरुवार रात एम्स में निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं. अफगानिस्तान, मालदीव, मॉरीशस और नेपाल के नेताओं ने भी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि डॉ. सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे बड़े समर्थकों में एक थे और पिछले दो दशकों में हमारे देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई अधिकतर उपलब्धियों की नींव उन्होंने ही रखी थी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं