
पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले से लारेंस बिश्नोई गैंग का कोई लेना देना नहीं है. NDTV को लारेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ये जानकारी दी गई है. लारेंस बिश्नोई गैंग का कहना है कि जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी से उनका कोई लेना देना नहीं है... न ही हम इनको जानते हैं.
जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी का नाम पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड फेंकने में सामने आया है. पंजाब पुलिस ने कहा कि जीशान, लारेंस बिश्नोई से जुड़ा है. लेकिन लारेंस गैंग ने कहा कि ये दोनों देश के दुश्मन हैं और हमारा इनसे कोई लेन देना नहीं है. हम दोनों को मारेंगे. ये हमारे नाम से लोगों से पैसे वसूल रहे हैं.
हमारा गैंग सतर्क रहे और कोई इनसे बात न करे. इनके साथ जो आशु राणा मिला है, उससे भी हमारा कोई वास्ता नहीं है.
पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी सैदुल अमीन का पुलिस ने रविवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया. इसके बाद उसे जज आकाशदीप की अदालत में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने सात दिन की रिमांड मंजूर की. पुलिस ने शनिवार को आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
बता दें कि आरोपी सैदुल अमीन ने 7-8 अप्रैल की मध्यरात्रि को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला किया था. अभिजोत ने इस हमले के लिए धन उपलब्ध कराया था. हरियाणा पुलिस ने फिरौती के एक मामले में मुठभेड़ के दौरान अभिजोत को गिरफ्तार किया, जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया था. अभिजोत वर्तमान में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को बताया था कि अभिजोत ने ही हैरी को ऑनलाइन फंडिंग प्रदान की थी. वहीं, सैदुल अमीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में अभी कुछ अन्य गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं. आईएसआई एजेंसी द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश के तहत ये हरकतें की जा रही हैं. डीजीपी ने पुष्टि की कि अभिजोत ने ही हमले के लिए फंडिंग की थी. उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई. अब अभिजोत से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे रहने और अन्य सहायता के लिए किसने मदद प्रदान की थी. हरियाणा में अभिजोत के एनकाउंटर के बारे में डीजीपी ने बताया था कि उसके तार अमेरिका में रहने वाले भानु प्रताप राणा से जुड़े हैं.
बता दें कि भाजपा मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वहीं, रविवार सुबह जालंधर के शेखे गांव के पास पुलिस को विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक, बरामद सामग्री का तार मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले से जुड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं