विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

कौन हैं धर्मगुरु मौलाना सलमान अजहरी? भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी अपने आप को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर के रूप में पेश करता है. सलमान अजहरी जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक हैं.

भड़काऊ भाषण मामला : गुजरात पुलिस ने मुंबई में इस्लामी उपदेशक को हिरासत में लिया

नई दिल्‍ली:

इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्‍ट्र से गुजरात तक बवाल मचा हुआ है. भड़काऊ भाषण के एक मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने मुंबई से इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया और शाम को उन्हें लेकर चली गयी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुफ्ती के सैकड़ों समर्थक उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर घाटकोपर पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्के लाठीचार्ज का सहारा लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस की टीम मुफ्ती को लेकर रवाना हो गई. 

क्‍या है भड़काऊ भाषण का पूरा मामला

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ की पुलिस ने उपदेशक द्वारा कथित तौर पर दिया गया एक भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस सिलसिले में दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि यह भाषण 31 जनवरी की रात को जूनागढ़ के 'बी' डिवीजन पुलिस थाने के पास एक खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया था. भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. 

कौन है मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी?

मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी अपने आप को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर के रूप में पेश करता है. सलमान अजहरी जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक हैं. बताया जाता है कि इनकी पढ़ाई काहिरा की अल-अजहर यूनिवर्सिटी से हुई है. मौलाना मुफ्ती कई सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रियर रहते हैं. कई मुद्दों पर वह अपनी बात रखते नजर आते हैं. युवा मुस्लिम वर्ग उन्‍हें खासतौर पर बेहद पसंद करता है. वह इस्‍लामी छात्रों के बीच काफी जाते रहते हैं. इस दौरान वह कई बार अपने भड़काई भाषणों को लेकर चर्चा में रह चुका है. हालांकि, इस बार गुजरात में दिया गया उनका भाषण कुछ ज्‍यादा ही भड़काऊ था, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है. 

भड़काऊ भाषण के आरोप पर मुफ्ती अजहरी बोले- मैं अपराधी नहीं...

हेट स्पीच मामले में मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी को गिरफ्तारी पर उनके वकील आरिफ सिद्दीकी ने बताया, "पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन किया था, हमने इसका विरोध किया और हमने यह भी कहा कि उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था. हमें नोटिस नहीं दिया गया था... 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है. हमें बताया गया है कि उसे जूनागढ़ (गुजरात) कोर्ट ले जाया जा रहा है." वहीं, गिरफ्तारी के बाद मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी ने अपने समर्थकों से प्रदर्शन न करने का अनुरोध करते हुए कहा, "...मैं अपराधी नहीं हूं, न ही मुझे किसी अपराध के लिए यहां लाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. हम उनका सहयोग कर रहे हैं, आप लोग भी सहयोग करें..."

देना था नशामुक्ति पर उपदेश, लेकिन...

पुलिस का कहना है कि भड़काऊ भाषण मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों ने सभा के लिए यह कहते हुए अनुमति ली थी कि अजहरी धर्म के बारे में बात करेगा और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाएगा, लेकिन उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया. इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है और अन्‍य धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें :- मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को देर रात जूनागढ़ ले जाया गया, हेट स्पीच मामले में मुंबई से हुई गिरफ्तारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com