विज्ञापन

Photos: विकास भी, विरासत भी... PM मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को सौंपे 297 एंटिक्स

297 antiques America handed over to India: पीएम मोदी भारत की संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए हर तरह के कदम उठाते रहते हैं. अमेरिका ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान उन्हें 297 एंटिक्स सौंपे हैं...जानिए कौन से एंटिक्स आ रहे भारत...

Photos: विकास भी, विरासत भी... PM मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को सौंपे 297 एंटिक्स
प्रतिमा का विस्तृत भाग दो-सशस्त्र पुरुष देवता को चित्रित करता है, जो एक सजावटी टोपी पहने हुए हैं.

Indian antiquities handed to PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की यात्रा के दौरान अमेरिका (USA) ने भारत को 297 पुरावशेष (Antiquities) सौंपे हैं. इन पुरावशेषों को देश से बाहर तस्करी करके लाया गया था और इन्हें बरामद कर लिया गया. सांस्कृतिक संपत्ति की तस्करी ने इतिहास में कई संस्कृतियों और देशों को प्रभावित किया है. भारत विशेष रूप से इससे प्रभावित हुआ है.

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, "सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करना और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना जारी है. मैं भारत में 297 अमूल्य पुरावशेषों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी सरकार का बेहद आभारी हूं." भारत के प्रधानमंत्री ने इन कलाकृतियों की वापसी में समर्थन के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये वस्तुएं न केवल भारत की ऐतिहासिक भौतिक संस्कृति का हिस्सा थीं, बल्कि इसकी सभ्यता और चेतना के आंतरिक केंद्र का निर्माण करती थीं.

अमेरिका से 578 एंटिक्स लौटे

इसके साथ, 2014 के बाद से भारत द्वारा बरामद की गई प्राचीन वस्तुओं की कुल संख्या 640 हो गई है, अधिकारियों ने कहा, अकेले अमेरिका से लौटाई गई संख्या 578 है. यह किसी भी देश द्वारा भारत को लौटाई गई सांस्कृतिक कलाकृतियों की अधिकतम संख्या है. 

भारत को सौंपे गए कुछ उल्लेखनीय पुरावशेषों में 10-11वीं शताब्दी ई.पू. का मध्य भारत का बलुआ पत्थर से निर्मित 'अप्सरा', 15-16वीं शताब्दी ई.पू. का कांस्य निर्मित एक जैन तीर्थंकर, पूर्वी भारत का 3-4वीं शताब्दी ई.पू. का टेराकोटा फूलदान शामिल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बंगाली फिल्म उद्योग में काम करने वाली कोलकाता हेयर स्टाइलिस्ट ने की आत्महत्या की कोशिश
Photos: विकास भी, विरासत भी... PM मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को सौंपे 297 एंटिक्स
कैसे संदेह के घेरे में आया तिरुपति का प्रसाद? जानिए लड्डू में चर्बी वाले घी का कैसे हुआ खुलासा
Next Article
कैसे संदेह के घेरे में आया तिरुपति का प्रसाद? जानिए लड्डू में चर्बी वाले घी का कैसे हुआ खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com