- यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ है. पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है.
- यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब फरीदाबाद में करीब तीन हजार किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद हुआ है.
- दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट लालकिले के पास एक i20 कार में हुआ
दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए जोरदार धमाके में सूत्रों के मुताबिक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है. मौके पर मौजूद एनडीटीवी के रिपोर्टर्स ने बताया कि छह गाड़ियों के परखच्चे उड़े हैं. साथ ही दो ई-रिक्शा और एक ऑटो रिक्शा भी जलकर खाक हो गए. उन्होंने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि एक हुंडै आई-20 कार में धमाका हुआ जिससे उसमें सवार लोगों की भी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक ये धमाका शाम करीब 7 बजे के पास हुआ. धमाके की आवाज 200 मीटर दूर तक सुनाई दी. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गया. धमाके के बाद आसपास की गाड़ियों में भी आग लग गई.
बड़ी बातें
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक आई 20 कार का नंबर HR 20 था.
- कार किसी नदीम खान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है
- पुलिस इस कार की तफ्तीश कर रही है.
- कार में ब्लास्ट इतना भयानक था कि उसके हिस्से 200 से 300 मीटर दूर जा गिरे.

लालकिले के पास वह जगह जहां धमाका हुआ.
कहां हुआ धमाका?
बताया जा रहा है कि धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में हुआ है.
विस्फोट के बाद वहां आसपास की कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. गेट नंबर-1 के पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है. यहां अमूमन बहुत भीड़ हुआ करती है लेकिन इस घटना के बाद इसे पूरी तरह खाली करा दिया गया है.

मौका-ए-वारदात पर दिल्ली स्पेशल सेल की टीम
इसके साथ ही मौके पर दिल्ली स्पेशल सेल की टीम पहुंच गई है. दिल्ली स्पेशल सेल मुख्य रूप से आतंकवाद, संगठित अपराध और साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जांच करती है.यह राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बनाए रखने के साथ ही गंभीर अपराधों को रोकने, उनका पता लगाने और उनकी जांच करने के लिए जिम्मेदार है. इसमें आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना, स्लीपर सेल को खत्म करना और आतंकवादी समूहों के प्रभाव को कम करना शामिल है.
फरीदाबाद में बरामद हुआ था विस्फोटक का बड़ा जखीरा
राजधानी दिल्ली में हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब फरीदाबाद में करीब तीन हजार किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद हुआ है. फरीदाबाद में रह रहे एक कश्मीरी डॉक्टर के किराए वाले घर से 360 किलो विस्फोटक और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया है. फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है. इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मेडिकल प्रोफेशनल्स और मौलवी शामिल हैं.
हालांकि दोनों घटनाओं को जोड़ना अभी बहुत जल्दबाजी है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ही दिन में हुई ये दो बड़ी घटनाएं सुरक्षा के नजरिए से बहुत अहम हैं. लाल किला के पास हुए इस विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. दिल्ली फायर सर्विस को इस घटना की जानकारी फोन कॉल के जरिए मिली और दमकल को फौरन ही मौका-ए-वारदात की जगह भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि "आसपास की कई कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं