विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

पंजाब चुनाव: मजीठा सीट से शिअद के बिक्रम मजीठिया की पत्नी लड़ेंगी उनकी जगह चुनाव

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने बुधवार को कहा कि जब उनके पति ने उनसे अमृतसर (Amritsar) की मजीठा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहा तो उन्हें ऐसा लगा जैसे वह मजाक कर रहे हैं. गनीव (46) ने कहा कि उन्होंने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा था.

पंजाब चुनाव: मजीठा सीट से शिअद के बिक्रम मजीठिया की पत्नी लड़ेंगी उनकी जगह चुनाव
मजीठिया ने कहा था कि मजीठा सीट से उनके स्थान पर उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी 
चंडीगढ़:

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने बुधवार को कहा कि जब उनके पति ने उनसे अमृतसर (Amritsar) की मजीठा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहा तो उन्हें ऐसा लगा जैसे वह मजाक कर रहे हैं. गनीव (46) ने कहा कि उन्होंने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा था. कौर ने बुधवार को अमृतसर के कत्थूनंगल में धार्मिक स्थलों का दौरा कर अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की. शिअद के नेता मजीठिया ने मंगलवार को कहा था कि मजीठा सीट से उनके स्थान पर उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी और वह खुद अमृतसर पूर्व सीट से लड़ेंगे जहां से कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मैदान में हैं.

पंजाब सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने दी बिक्रम सिंह मजीठिया को अग्रिम जमानत

मजीठिया, अमृतसर की मजीठा सीट का प्रतिनिधित्व 2007 से कर रहे हैं. गनीव कौर ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, “मैं पूरी कोशिश करूंगी. मैं मजीठा निर्वाचन क्षेत्र का ध्यान उसी तरह रखूंगी जैसे अपने बच्चों का रखती हूं.” चुनाव लड़ने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर, कौर ने कहा कि उनके घर पर राजनीति से संबंधित बहुत सी बातें होती थीं लेकिन उन्होंने कभी राजनीति में प्रवेश करने के बारे में नहीं सोचा.

पंजाब में राष्ट्रपति शासन का विरोध करेगा अकाली दल, SAD संरक्षक बोले- 'PM की रैली में भीड़ भी नहीं थी

उन्होंने कहा कि उनके पति ने उन्हें चुनाव लड़ने को कहा. कौर ने कहा, “मुझे लगा वह मजाक कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि जब वह चुनावी समर में शामिल हो गई हैं तो अब विकास के एजेंडे को आगे ले जाएंगी.

पंजाब चुनाव: CM चन्‍नी ने भदौर तो सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद से दाखिल किया नामांकन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com