विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

ऑड-इवन फॉर्मूला : जब कार पूलिंग में चीफ जस्टिस को वापस लाना भूल गए जस्टिस सीकरी

ऑड-इवन फॉर्मूला : जब कार पूलिंग में चीफ जस्टिस को वापस लाना भूल गए जस्टिस सीकरी
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने लोगों को संदेश देने की कोशिश की है। दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले का समर्थन करते हुए CJI टीएस ठाकुर, जस्टिस एके सीकरी के साथ कार पूल कर रहे हैं। सोमवार को CJI जस्टिस सीकरी की इवन नंबर की कार में आए तो मंगलवार को उनकी ऑड नंबर की कार में जस्टिस सीकरी दिखे।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ और जज भी कार पूलिंग करेंगे। बुधवार से जस्टिस कुरियन जोसफ भी अपनी ऑड नंबर की कार का इस्तेमाल नहीं करेंगे। खास बात ये है कि जस्टिस सीकरी सोमवार दोपहर चीफ जस्टिस को वापस ले जाना भूल गए थे, लेकिन रास्ते से वापस आकर वो चीफ जस्टिस को लेकर गए।

हालांकि CJI और सुप्रीम कोर्ट के जजों को नियम में छूट मिली हुई है, लेकिन जस्टिस ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि वो दिल्ली की आबोहवा साफ करने के लिए दिल्ली सरकार के इस फॉर्मूले का समर्थन करेंगे और साथी जज जस्टिस सीकरी के साथ कार पूल करेंगे। जस्टिस ठाकुर प्रदूषण को लेकर लगातार चिंता भी जता चुके हैं और सुनवाई कर कई अहम फैसले भी ले चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, ऑड ईवन फॉर्मूला, चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, जस्टिस एके सीकरी, कार पूलिंग, सुप्रीम कोर्ट, प्रदूषण, Delhi, Odd Even Car Rule, CJI TS Thakur, Justice AK Sikri, Car Pooling, Supreme Court, Delhi Pollution
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com