विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2020

BJP के नए बॉस जेपी नड्डा के लिए जब अमित शाह खींचकर लाए कुर्सी, देखें Video

बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा यानी जेपी नड्डा जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उनका बीजेपी पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया.

BJP के नए बॉस जेपी नड्डा के लिए जब अमित शाह खींचकर लाए कुर्सी, देखें Video
बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने गए जेपी नड्डा
नई दिल्ली:

बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा यानी जेपी नड्डा जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उनका बीजेपी पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया. लेकिन गृहमंत्री अमित शाह का अंदाज कुछ अलग दिखा. उन्होंने जेपी नड्डा को पहले पदभार सौंपा और फिर मिठाई खिलाई. उसके बाद कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद लोग भी मुस्कराए बिना न रह पाए. अमित शाह ने जेपी नड्डा को बैठाने के लिए खुद उन्होंने ही कुर्सी खींची. पहले तो जेपी नड्डा ने शिष्टाचारवश इनकार किया लेकिन वह अमित शाह के आग्रह टाल नहीं सके.  आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को निर्विरोध भाजपा के नए अध्यक्ष चुने गए.  पिछले साल जून में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी तथा कई मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं ने सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नड्डा के नाम का प्रस्ताव किया था. पार्टी ने नड्डा के निर्वाचन की घोषणा की. पिछले साल जून में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष बने हैं. मौजूदा समय में गृह मंत्री का उत्तरदायित्व निभा रहे शाह ने साढ़े पांच वर्षों तक बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई और उनके अध्यक्ष रहते 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पूरे देश में पार्टी का विस्तार हुआ.  

जेपी नड्डा का राजनीतिक करियर
1993 से लेकर 2002 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य, 1998 से लेकर 2003 तक हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, 2008  से लेकर 2010 तक धूमल सरकार में मंत्री, कई अहम मंत्रालय संभाले, अप्रैल 2012 में राज्यसभा सांसद चुने गए, 2014  से लेकर 2019 तक मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री, जून 2019 को  बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए. 

नड्डा के सामने चुनौतियां
जेपी नड्डा ऐसे समय अध्यक्ष बने हैं जब बीजेपी को दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव का सामना करना है. इसके अलावा बीजेपी के हाथ से कई राज्यों की सत्ता जा चुकी है और अब उत्तर प्रदेश का चुनाव भी आने वाला है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: