विज्ञापन

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान के खिलाफ सेट किए ये 11 रूल, पढ़ें

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और खूफिया एजेंसियों को सैल्यूट. इसके जरिए सेना ने आतंक की इमारतों पर ही नहीं आतंकियों के हौसलों पर भी वार किया है. प्वाइंट्स में जानें क्या-क्या कहा...

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ संदेश दे दिया है कि टेरर और ट्रेड तथा खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. पाकिस्तान से जब भी बातचीत होगी वो आतंकवाद को लेकर ही होगी. पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है. भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. भारत पर किसी भी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा.

आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है. अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

एटमी ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा.

आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आका एक: पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. जो कार्रवाई करनी होगी वो की जाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते: पीएम मोदी ने ये भी साफ कर दिया कि टेरर और टॉक और टेरर और ट्रेड साथ-साथ नहीं हो सकते. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि टेरर को बढ़ावा देकर भारत के साथ ट्रेड करना संभव नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है.

पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता: सिंधु समझौता स्थगित मामले पर पीएम मोदी ने एक बार पाकिस्तान को फिर साफ किया कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.

पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आतंकवाद को बंद करना होगा. आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ संभव नहीं है, जिस तरह पाकिस्तान की फौज और सरकार आतंकवाद को खाद और पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा.

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी: पीएम मोदी ने साफ किया कि पाकिस्तान के साथ जब भी बातचीत होगी आतंकवाद और POK पर  होगी. कहीं न कहीं पाकिस्तान के लिए साफ मैसेज है कि कश्मीर भूल जाओ पहले पीओके की बात करो.

न्यू एज वॉरफेयर में भारत ने श्रेष्ठता साबित की: पीएम मोदी ने बताया कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर ही वार कर दिया. यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है. हमने नए युग के युद्ध में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है.

मेड इन इंडिया हथियारों ने दिखाई ताकत: भारत ने पाकिस्तान की आत्मा पर हमला किया है, हमारी मिसाइलों ने उसके हवाई ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सटीक हमला किया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन में मेड इन इंडिया हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ. हमारे यहां बने हथियारों की भी श्रेष्ठता साबित हो गई है. आने वाले समय में ये हथियार पाकिस्तान की हरकत पर काल बनकर बरसेंगे.

शांति का मार्ग शक्ति से होकर जाता है: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है. भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है. शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है.

समृद्ध भारत के लिए शक्तिशाली भारत जरूरी: पीएम मोदी ने कहा कि मानवता शांति और समृद्धि की तरफ से बढ़े और हर भारतीय शांति से जी सके और विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसलिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है और इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है और भारत ने पिछले दिनों यही किया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com