
- महाराष्ट्र विधानसभा में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, जंगली रमी गेम खेलते हुए सदन के कैमरे में कैद हो गए थे.
- मंत्री कोकाटे ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि ये यूट्यूब विज्ञापन पर था, विपक्ष ने अधूरा वीडियो दिखाया.
- जंगली रमी एक लोकप्रिय ऑनलाइन कार्ड गेम है, ये एक तरह का जुआ भी कहा जाता है, जिसमें कैश पुरस्कार होते हैं.
केंद्र में संसद और राज्य में विधानसभा को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है और यहां सांसदों, विधायकों से अच्छे आचरण और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन आए दिन सदन में नैतिकता और नियम तोड़ने के मामले सामने आते रहते हैं. महाराष्ट्र की विधानसभा में भी कुछ ऐसा ही आचरण देखा गया. विधानसभा सत्र के दौरान महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, कथित तौर पर जंगली रमी गेम खेलते हुए पाए गए. ये वाकया सदन के कैमरे में कैद होने के बाद उन्हें सार्वजनिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अपने मोबाइल में गेम खेलते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
जंगली रमी गेम के बारे में आपने शायद सुना ही होगा. बहुत सारे लोग ये गेम खेलते हैं. आपकी रुचि न भी हो तो भी, हो सकता है कि आपके मोबाइल पर भी सोशल मीडिया पर इसके विज्ञापन दिखते हों.
क्या है जंगली रमी गेम?
जंगली रमी एक लोकप्रिय ऑनलाइन कार्ड गेम ऐप और वेबसाइट है, जहां लोग पॉइंट्स रमी, डील्स रमी और पूल रमी जैसे विभिन्न प्रारूपों में खेल सकते हैं. ये एक स्किल-बेस्ड यानी कौशल-आधारित कार्ड गेम है, जिसे दो से छह खिलाड़ी एक या दो डेक कार्ड का उपयोग करके खेलते हैं. लाखों यूजर्स ने इसे अपने मोबाइल, टैब वगैरह में डाउनलोड किया है, जहां उन्हें कैश प्राइस यानी नकद पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है.
हालांकि इस तरह के गेम के आदत लगने की आशंका होती है और इस तरह के गेम्स के चक्कर में आकर बहुत सारे लोग अपना पैसा गंवा बैठते हैं. यहां तक कि कंपनी खुद भी अपने विज्ञापन में जोखिमों और आदत लगने की आशंकाओं के बारे में सावधान करती है. कई बड़े बॉलीवुड स्टार इस गेम के विज्ञापन में नजर आ चुके हैं.
लोग बोले- किसान खुदकुशी कर रहे और मंत्री...
दिग्गज नेता शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार ने एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें कोकाटे ये गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सोशल मीडिया पर मंत्री को कोसने लगे. खासकर ऐसे दौर में, जब प्रदेश के किसान कई तरह के संकट से जूझ रहे हैं, लोगों ने मंत्री को असंवेदनशील बता दिया.
“#जंगली_रमी_पे_आओ_ना_महाराज…!”
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) July 20, 2025
सत्तेतल्या राष्ट्रवादी गटाला भाजपला विचारल्याशिवाय काहीच करता येत नाही म्हणूनच शेतीचे असंख्य प्रश्न प्रलंबित असताना, राज्यात रोज ८ शेतकरी आत्महत्या करत असताना सुद्धा काही कामच नसल्याने कृषिमंत्र्यांवर रमी खेळण्याची वेळ येत असावी.
रस्ता भरकटलेल्या… pic.twitter.com/52jz7eTAtq
रोहित पवार ने एक्स पर लिखा, 'राज्य में अनगिनत कृषि संबंधी मुद्दे लंबित हैं, हर दिन 8 किसान आत्महत्या कर रहे, इसके बावजूद, कृषि मंत्री के पास, जिनके पास करने के लिए कुछ नहीं है, रमी खेलने का खूब समय है.
सफाई में क्या बोले मंत्री कोकाटे?
कृषि मंत्री कोकाटे ने आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया कि वो बस एक यूट्यूब विज्ञापन था. उन्होंने दावा किया कि जब वो यूट्यूब पर निचले सदन विधानसभा की कार्यवाही देखने की कोशिश कर रहे थे, तो यह गेम अपने आप सामने आ गया.
उन्होंने कहा, 'जब मुझे पता है कि वहां कैमरा है, तो मैं वहां बैठकर गेम क्यों खेलूंगा? मैं इसे छोड़ना चाहता था, मैंने दो बार कोशिश की, मुझे नहीं पता था कि गेम कैसे छोड़ें. हालांकि अगले ही पल, मैंने इसे छोड़ दिया.'
मंत्री ने आगे कहा कि विपक्ष अधूरा वीडियो दिखाकर गलत आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा, 'अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे, तो आप देखेंगे कि मैंने गेम छोड़ दिया था.' उन्होंने कहा, 'मैंने यूट्यूब पर निचले सदन में क्या हो रहा है, यह देखने के लिए अपना मोबाइल उठाया, और फिर मेरे फोन पर गेम डाउनलोड हो गया था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं