विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ देगा टाटा ग्रुप

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया के 50 लोग अहमदाबाद हादसे वाली जगह दिल्ली से पहुंच चुके हैं. दिल्ली में रिस्पॉन्स टीम सेटअप हो चुका है.

एयर इंडिया हादसे पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि अभी तक उन्हें हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है. हालांकि, वो लगातार ग्राउंड पर काम कर रहीं टीमों और एजेंसियों के संपर्क में हैं. चंद्रशेखरन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पहले राहत और बचाव कार्य पर है. उन्होंने कहा कि वो विमान में सवार लोगों के लिए जो भी संभव हो सकेगा, करेंगे.

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया के 50 लोग अहमदाबाद हादसे वाली जगह दिल्ली से पहुंच चुके हैं. दिल्ली में रिस्पॉन्स टीम सेटअप हो चुका है. पीड़ित परिवारों को हर अपडेट पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सभी ऑथोरिटिज से बात की जा रही है. सिविल एविएशन मिनिस्टर से मेरी खुद बात हुई है. इसके अलावा सभी संबंधित पक्षों के भी संपर्क में हूं. 

एक करोड़ का मुआवजा

वहीं अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा एपी न्यूज एजेंसी को बताया कि हादसे में ऐसा लगता है कि कोई नहीं बचा. अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं कर सकते कि कितनी मौतें हुईं हैं. हादसा रिहायशी इलाके में हुआ है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com