विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2013

व्हार्टन को नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुनना चाहिए था : शशि थरूर

व्हार्टन को नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुनना चाहिए था : शशि थरूर
नई दिल्ली: कांग्रेस से अलग नजरिया अपनाते हुए केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने व्हार्टन द्वारा नरेन्द्र मोदी के संबोधन को रद्द किए जाने पर अस्वीकृति जाहिर करते हुए कहा कि संस्थान को गुजरात के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने के बाद उन्हें सुनना चाहिए था।

कांग्रेसी नेताओं द्वारा मामले को लेकर अलग नजरिया अपनाने की ओर ध्यान दिलाने पर थरूर ने संभलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी या सरकार की ओर से ऐसा नहीं कह रहे हैं, बल्कि अपना ‘व्यक्तिगत नजरिया’ जाहिर कर रहे हैं।

थरूर ने कहा, मैं मोदी से हर स्तर पर पूरी तरह असहमति रखता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका निमंत्रण रद्द कर उनकी आवाज को दबाने से ज्यादा बेहतर है कि उनके रिकॉर्ड और विचारों पर बहस की जाए। उन्होंने एक बार जब मोदी को आमंत्रित किया तो मोदी के विचारों को सुनना उनका कर्तव्य था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेन्द्र मोदी, शशि थरूर, व्हार्टन, Gujarat, Narendra Modi, Shashi Tharoor, Wharton Business School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com