विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2017

पश्चिम बंगाल के मंत्री ने बैंक कर्मचारी को दी थप्पड़ मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के एक मंत्री ने एक बैंक कर्मचारी को सरेआम धमकी दी और अपशब्दों का प्रयोग किया.

पश्चिम बंगाल के मंत्री ने बैंक कर्मचारी को दी थप्पड़ मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल
पश्चिम बंगाल के मंत्री रबींद्र नाथ घोष एक वीडियो में एक बैंककर्मी को थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए दिखे
कूच बिहार (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के एक मंत्री ने एक बैंक कर्मचारी को सरेआम धमकी दी और अपशब्दों का प्रयोग किया. इस घटना का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में दिखा कि मंत्री रबींद्र नाथ घोष कूच बिहार जिले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में एक बैंक कर्मचारी को डांट-फटकार रहे हैं और उसे थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे हैं. समाचर एजेंसी ANI के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है, जब मंत्री उस बैंक के पास से होकर गुजर रहे थे. उन्होंने बैंक के बाहर बड़ी तादाद में लोगों को देखा. पूछताछ करने पर उन्हें नाराज ग्राहकों ने बताया कि बैंक में पिछले 10 दिनों से कामकाज ठप है और इसके लिए तकनीकी गड़बड़ी का हवाला दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : मंत्री ने विपक्षी विधायक को दी धमकी, 'मैं तुम्हें यहीं पीट-पीटकर मार सकता हूं'

इसके बाद मंत्री ग्राहकों के साथ अंदर गए और बैंककर्मी से पूछताछ करने लगे. उन्होंने कहा कि आपके कामकाज के लिए कौन जिम्मेदार है? बैंक कर्मी ने जवाब में कहा कि हेड ऑफिस. इसके बाद मंत्री जी गुस्सा हो गए और उन्होंने बैंक कर्मचारी को कुछ अपशब्द भी कहे.

VIDEO : उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री का 'अजीब' गणित
यही नहीं मंत्री ने उस कर्मचारी को थप्पड़ मारने की भी धमकी दी. इस वीडियो पर न तो मंत्री रबींद्र नाथ घोष ने और न ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली में मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू, SC/ST स्टूडेंट को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
पश्चिम बंगाल के मंत्री ने बैंक कर्मचारी को दी थप्पड़ मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल
नहीं रुके आंसू, पिता ने लड़खड़ाती आवाज में बयां किया दुख: CM योगी से बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार ने की मुलाकात
Next Article
नहीं रुके आंसू, पिता ने लड़खड़ाती आवाज में बयां किया दुख: CM योगी से बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार ने की मुलाकात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com