विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

ग्रीन जोन में 4 मई से इन सुविधाओं की शुरुआत कर सकती है पश्चिम बंगाल की ममता सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार 4 मई से 'ग्रीन जोन' और उन इलाकों में कुछ राहत दे सकती है, जहां कोरोना के मामले कम हो.

ग्रीन जोन में 4 मई से इन सुविधाओं की शुरुआत कर सकती है पश्चिम बंगाल की ममता सरकार
ग्रीन जोन में दुकानें खोलने की इजाजत देगी ममता सरकार.
नई दिल्ली:

कोरोना संकट की वजह से 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि अप्रैल से उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई
है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार 4 मई से 'ग्रीन जोन' और उन इलाकों में कुछ राहत दे सकती है, जहां कोरोना के मामले कम हो. ऐसे इलाकों में चाय की दुकानें, सिगरेट की दुकानें खोलने की इजाजत मिलेगी. इसके साथ-साथ इन इलाकों में बसें और टैक्सियां भी चलेंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'हमें अपने घरों पर थोड़ा और अधिक रहने की आवश्यकता है.
बंगाल में मास्क अनिवार्य हैं. कोरोनोवायरस से हमें आज निजात मिलती है या कल ये हम या हम नहीं जानते हैं. कोई भी
शोध इसकी पुष्टि नहीं कर सकता है, लेकिन सामान्य विचार यह है कि मई अंत और जून तक कुछ राहत मिल जाएगी. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टैंडअलोन दुकानों को आवासीय क्षेत्रों में खोलने की अनुमति दी जा सकती है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक
दुकानें, मोबाइल फोन रिचार्ज की दुकानें, चाय की स्टॉल और सिगरेट की दुकानें शामिल हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा
कि इन क्षेत्रों में भीड़भाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी. कारखानों और निर्माण कार्य को ग्रीन जोन में फिर से शुरू किया जा
सकता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com