
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजनाथ को उत्तरी 24 परगना में हुई झड़पों के बारे में दी जानकारी
राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर की बातचीत
फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद यहां सांप्रदायिक झड़पें शुरू हो गई थी
राजभवन के एक सूत्र ने मीडिया को बताया, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें उत्तरी 24 परगना जिले में झड़पों के बारे में जानकारी दी. क्षेत्र में बनी वर्तमान स्थिति के बारे में उन्होंने विस्तार से बातचीत की. फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद यहां सांप्रदायिक झड़पें शुरू हो गई थी.
बता दें कि एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्यपाल 'भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष' की तरह बर्ताव कर रहे हैं.
ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने (राज्यपाल) मुझे फोन पर धमकी दी. जिस तरह से उन्होंने भाजपा का पक्ष लेते हुए बात की, उससे मैंने अपमानित महसूस किया. मैंने उनसे कह दिया कि वह मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं