विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2013

हम उसूलों से समझौता नहीं कर सकते, हालात बिगड़ने से तोड़ा नाता : नीतीश

पटना: बीजेपी के गोवा सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने और इससे जुड़े घटनाक्रम के बाद आज जेडीयू ने एनडीए से अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी।

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने एनडीए के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के मंत्रियों को हटाने के लिए राज्यपाल से सिफारिश कर दी। नीतीश ने कहा, बीजेपी नए दौर से गुजर रही है। हम उससे सहमत नहीं हैं। हम अपने बुनियादी उसूलों से समझौता नहीं कर सकते।

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन तोड़ने की घोषणा की। इससे एक सप्ताह पहले ही मोदी को बीजेपी की चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी गई थी, जिसे उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने की दिशा में ही एक कदम माना जा रहा है। शरद यादव ने एनडीए के संयोजक का पद भी छोड़ दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com