पर्यावरणविद् और गांधीवादी चिंतक अनुपम मिश्र
नई दिल्ली:
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने जाने-माने पर्यावरणविद् और गांधीवादी चिंतक अनुपम मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. ट्विटर पर अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, "महान जल चेतना रखने वाले आदरणीय अनुपम मिश्र जी आज नहीं रहे, उन्हें श्रद्धांजलि. हम उनके महान कार्यों को जारी रखेंगे."
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी अनुपम मिश्र के निधन पर दुख व्यक्त किया है.अपने शोक संदेश में मिश्रा ने कहा कि अनुपम मिश्र ने जल संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया. उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें, विशेष रूप से ‘आज भी खरे हैं तालाब’और राजस्थान की रजत बूंदें‘ पाठकों द्वारा बहुत पंसद की गईं.
इनके अलावा देशभर से तमाम लोगों ने इस गांधीवादी विभूती को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं. उल्लेखनीय है कि 68 वर्षीय मिश्र का नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार की सुबह निधन हो गया.
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी अनुपम मिश्र के निधन पर दुख व्यक्त किया है.अपने शोक संदेश में मिश्रा ने कहा कि अनुपम मिश्र ने जल संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया. उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें, विशेष रूप से ‘आज भी खरे हैं तालाब’और राजस्थान की रजत बूंदें‘ पाठकों द्वारा बहुत पंसद की गईं.
इनके अलावा देशभर से तमाम लोगों ने इस गांधीवादी विभूती को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं. उल्लेखनीय है कि 68 वर्षीय मिश्र का नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार की सुबह निधन हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Water Resources Minister Uma Bharti, Anupam Mishra, Eminent Gandhian And Environmentalist Anupam Mishra, उमा भारती, पर्यावरणविद् और गांधीवादी चिंतक अनुपम मिश्र, आज भी खरे हैं तालाब