Mumbai:
दक्षिण मुंबई के निवासियों को बुधवार से चार दिन के लिए पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा। पानी की ये कटौती पाइपनाइनों की मरम्मत के चलते की जा रही है। इस कटौती के दौरान बुधवार और 20 मई को कफ परेड, कोलाबा, नेवी एरिया, मालाबार हिल्स और पेड्डार रोड में पानी के लिए परेशानी उठानी होगी। वहीं 19 और 21 मई को नरीमन प्वाइंट, मेरीन लाइंस, मेरीन ड्राइव, फोर्ट, चर्चगेट, सीपी टैंक, गिरगाम, मुंबई सेंट्रल, खेटवाड़ी, महालक्ष्मी, टेंपल एरिया में पानी सप्लाई नहीं होगा। इसके अलावा सभी चार दिन दादर और एमएम जोशी मार्ग, अंधेरी पूर्व और अंधेरी पश्चिम में पानी सप्लाई में 25 फीसदी की कटौती की जाएगी। इसके अलावा सांताक्रूज, बांद्रा−कुर्ला कॉम्पलेक्स, बांद्रा खार और सांताक्रूज पश्चिम में भी पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, पानी संकट, कटौती, दक्षिण मुंबई