विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2020

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फेडएक्स विमान रनवे पर फिसला, देखें VIDEO

चक्रवात निसर्ग के चलते हुई बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर फेडएक्स का एक विमान रनवे पर फिसल गया.

मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा था विमान

मुंबई:

चक्रवात निसर्ग के महाराष्ट्र के तट पर टकराने के चलते हुई तेज बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर एक कारगो विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर झटके से घूम गया. विजुअल में देखा जा सकता है कि विमान गीले रनवे पर रुक गया. साथ ही विमान के लैंडिंग गियर के चलते जमीन से कई मीटर ऊपर पानी के फव्वारे उठे. MD-11 विमान ने बेंगलुरू से उड़ान भरी थी.   हालांकि इस घटना के चलते दूसरी फ्लाइट पर कोई असर नहीं हुआ. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के बाद मुंबई एयपोर्ट ने शाम तक के लिए सभी फ्लाइट रद्द कर दी. 

मुंबई एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतर गया. विमान बेंगलुरु से आ रहा था. हालांकि इसका दूसरी फ्लाइट पर कोई असर नहीं पड़ा है.' मुंबई एयरपोर्ट के प्रबंधक ने कहा ," 3 जून को एयरपोर्ट पर कुल 19 फ्लाइट की आवाजाही थी. जिसमें 11 ने उड़ान भरनी थी और 8 की लैंडिंग होनी थी. ये फ्लाइट एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, इंडिगो, गोएयर और स्पाइसजेट की थीं. यात्रियों से कहा गया है कि एयरपोर्ट से निकलने से पहले वे एक बार अपना शेड्यूल जरूर देख लें."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: