नई दिल्ली:
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने हैदराबाद समेत दक्षिण भारत के तीन अन्य शहरों को विशेष रूप से सतर्क कर दिया था कि मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने का बदला लेने के लिए कोई हमला किया जा सकता है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण भारत के चार शहरों -हैदराबाद, बेंगलुरू, कोयंबटूर और हुबली- की पुलिस को आतंकवादियों के संभावित हमले की सूचना दे दी थी और उनसे सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद विस्फोट के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाना उचित नहीं होगा क्योंकि इन शहरों पर हमले की सूचना के बावजूद समय और स्थान का कोई उल्लेख नहीं था। उन्होंने कहा कि समय और स्थान की जानकारी जल्दी नहीं मिल पाती है।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने 21 फरवरी की सुबह इन चार शहरों और दो पश्चिमी राज्यों में हमले की विशेष सूचना दे दी थी।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण भारत के चार शहरों -हैदराबाद, बेंगलुरू, कोयंबटूर और हुबली- की पुलिस को आतंकवादियों के संभावित हमले की सूचना दे दी थी और उनसे सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद विस्फोट के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाना उचित नहीं होगा क्योंकि इन शहरों पर हमले की सूचना के बावजूद समय और स्थान का कोई उल्लेख नहीं था। उन्होंने कहा कि समय और स्थान की जानकारी जल्दी नहीं मिल पाती है।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने 21 फरवरी की सुबह इन चार शहरों और दो पश्चिमी राज्यों में हमले की विशेष सूचना दे दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं