विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

भगोड़े गैंगस्टर कुमार पिल्लई को मुंबई लाया गया, आतंकी संगठन LTTE से रही है नजदीकी

भगोड़े गैंगस्टर कुमार पिल्लई को मुंबई लाया गया, आतंकी संगठन LTTE से रही है नजदीकी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसी फरवरी में सिंगापुर में हुई थी गिरफ्तारी
लिट्टे को गोला-बारूद उपलब्‍ध करवाता था
इससे पहले केवल एक बार पकड़ा गया था
मुंबई: भगोड़े गैंगस्टर कुमार पिल्लई को सोमवार रात मुंबई लाया गया। कुमार पिल्लई को फ़रवरी महीने में सिंगापुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिल्‍लई को साथ लेकर आई पुलिस की टीम सोमवार रात करीब 10 बजे यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरी। इंटरपोल द्वारा पिल्‍लई के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद उसे सिंगापुर में हिरासत में लिया गया था।

लिट्टे से नाता
मुंबई में अमर नाईक गिरोह के सेनापति रहे कुमार पिल्लई पर यहां हत्या और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। लेकिन जो बड़ी बात है वो कुमार पिल्लई की श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे (एलटीटीई) से नजदीकी। आरोप है कि कुमार पिल्लई लिट्टे को विदेश से हथियार, गोला-बारूद उपलब्ध करवाता था। बदले में लिट्टे से उसे मादक पदार्थ हेरोईन मिलती थी जिसे अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बेच मोटी कमाई करता था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुमार पिल्लई इंजीनियरिंग पास है । अपने तस्कर पिता की हत्या का बदला लेने के ईरादे से वो अमर नाईक गिरोह में शामिल हुआ था। बताया जाता है कि कुमार पिल्लई के पिता की हत्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने करवाई थी।

वह देश से फरार होने के बाद कई सालों से सिंगापुर में रह रहा था। वहां दिखावे के लिए उसने इलेक्ट्रॉनिक्‍स कारोबार जमा रखा था। उसी की आड़ में वह अपना काला कारोबार करता था। वर्ष 1990 में मुंबई से फरार होने से पहले पिल्लै को केवल एक बार गिरफ्तार किया गया था और बाद में वह जमानत पर छूट गया था।
(एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार पिल्‍लई, गैंगस्‍टर, प्रत्‍यर्पण, सिंगापुर, लिट्टे, दाऊद इब्राहीम, Kumar Pillai, Gangster, Extradition, Singapore, LTTE, Dawood Ibrahim
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com