
वक्फ संशोधन बिल पर बुधवार यानि 2 अप्रैल को लोकसभा में चर्चा होगी. इस बिल पर चर्चा के लिए विपक्ष 12 घंटों की मांग कर रहा था, लेकिन इस पर 8 घंटों की चर्चा का समय तय किया गया है. प्रश्नकाल के बाद वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा शुरू होगी. कल ही चर्चा के बाद बिल पारित कराने का फैसला लिया जा सकता है. इधर बिल के पक्ष और विपक्ष में तमाम दलों की तरफ से पत्ते खोले जा रहे हैं. एक तरफ एनडीए के घटक दल सरकार के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार के खिलाफ अपने पक्ष को मजबूत करने में लगे हैं.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में मैंने समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा था कि कल 2 अप्रैल को हम वक्फ संशोधन विधेयक ला रहे हैं और इसके लिए हमें चर्चा के लिए समय आवंटित करना होगा... अंत में, इस बात पर सहमति बनी कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए कुल आठ घंटे का समय मिलेगा जिसे सदन की राय लेने के बाद बढ़ाया जा सकता है..."
#WATCH | Delhi: On the Waqf Amendment Bill, Union Minister of Minority Affairs Kiren Rijiju says, "In the Business Advisory Committee (BAC) meeting of Lok Sabha, I had proposed before the committee that tomorrow on 2nd April, we are bringing the Waqf Amendment Bill and for that… pic.twitter.com/v4TXIZn0t3
— ANI (@ANI) April 1, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर केंद्र सरकार तैयार है, तो हम भी इसका विरोध करने के लिए तैयार हैं. हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.
#WATCH | Delhi | On Waqf Amendment Bill, Aazad Samaj Party - Kanshi Ram, Chandra Shekhar Azad says, "If the Central government is ready, then so are we to oppose it. We will fulfil our responsibility." pic.twitter.com/jDb6f6vOuo
— ANI (@ANI) April 1, 2025
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "सरकार जमीन नहीं हड़पना चाहती है बल्कि वक्फ संशोधन विधेयक लाकर जो जमीन हड़प चुके हैं उनसे निकलवाकर उन्हीं के समाज के लिए और उन्हीं के फायदे के लिए उस जमीन का सदुपयोग किया जाएगा...परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्होंने अवैध कब्जा किया है.
#WATCH | दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "सरकार जमीन नहीं हड़पना चाहती है बल्कि वक्फ संशोधन विधेयक लाकर जो जमीन हड़प चुके हैं उनसे निकलवाकर उन्हीं के समाज के लिए और उन्हीं के फायदे के लिए उस जमीन का सदुपयोग किया जाएगा...परेशानी उन लोगों… pic.twitter.com/QTMv1p5KaW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "वक्फ बिल गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए है...उनके लिए स्कूल, कॉलेज बनेंगे और उनके लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। ये गरीब मुसलमानों के लिए बिल आ रहा है...
#WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "वक्फ बिल गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए है...उनके लिए स्कूल, कॉलेज बनेंगे और उनके लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। ये गरीब मुसलमानों के लिए बिल आ रहा है... pic.twitter.com/kaW1i6qkkM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं