विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

SIT चीफ ने NDTV से कहा, अभी तक हुई मौतों का व्‍यापमं से कोई वास्‍ता नहीं

SIT चीफ ने NDTV से कहा, अभी तक हुई मौतों का व्‍यापमं से कोई वास्‍ता नहीं
नई दिल्‍ली: व्‍यापमं घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के चीफ जस्टिस चंद्रेश भूषण (रिटा.) डॉ. चंद्रेश भूषण ने NDTV से कहा है कि 'अभी तक एसटीएफ को इस मामले से जुड़े लोगों की हुई किसी भी मौत और व्‍यापमं घोटाले के बीच कोई लिंक नहीं मिला है।

डॉ. भूषण ने कहा कि, ''इन मौतों के लिए 'संदिग्‍ध' शब्‍द का इस्‍तेमाल न किया जाए। हां, उन्‍होंने यह जरूर कहा कि ''मैं इन मौतों को 'रहस्यमयी' नहीं कहूंगा लेकिन ये 'असामान्य' थीं। वैसे, भी इन मौतों की जांच लोकल पुलिस कर रही है, न की एसटीएफ। हालांकि उन्‍होंने एसटीएफ से कहा है कि वह इस दिशा में जांच करे कि इन मौतों और व्‍यापमं के बीच कोई संबंध तो नहीं।''

एसआईटी चीफ ने कहा, हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बारे में केवल हाईकोर्ट को ही बताया जाता हैं। उन्‍होंने साफ कहा कि मामले के जांच दल पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है।

दरअसल, जस्टिस भूषण विशेष जांच दल (एसआईटी) की तीन सदस्‍यीय कमेटी का नेतृत्‍व कर रहे हैं, जिसका ग‍ठन साल 2013 में व्‍यापमं घोटाले की जांच की निगरानी के लिए किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्‍यापमं, व्‍यापमं घोटाला आरोपी मौत, एसआईटी, जस्टिस चंद्रेश भूषण (रिटा.) डॉ. चंद्रेश भूषण, व्‍यापमं घोटाला, मध्‍य प्रदेश, VYAPAM, Vyapam Deaths, SIT, Justice (Retd) Chandresh Bhushan, Mysterious Deaths, Vyapam Case