आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला इन दिनों बेंगलुरु जेल में कैद हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराने और चार साल के कारावास की सजा सुनाने के उसके फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.
शशिकला और दो अन्य द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका में उन्हें बरी करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करने तथा निचली अदालत के फैसले को बहाल करने को चुनौती दी गई है. शशिकला पर 60 करोड़ से भी अधिक की अघोषित संपत्ति रखने का मामला चल रहा है. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता भी इस मामले में आरोपी थीं.
शशिकला के बाद उनका भतीजा टीटीवी दिनाकरन भी भ्रष्टाचार के मामले में इन दिनों जेल में है. उस पर चुनाव आयोग को रिश्वत देकर चुनाव चिह्न लेने का मामला दर्ज है.
(इनपुट भाषा से भी)
शशिकला और दो अन्य द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका में उन्हें बरी करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करने तथा निचली अदालत के फैसले को बहाल करने को चुनौती दी गई है. शशिकला पर 60 करोड़ से भी अधिक की अघोषित संपत्ति रखने का मामला चल रहा है. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता भी इस मामले में आरोपी थीं.
शशिकला के बाद उनका भतीजा टीटीवी दिनाकरन भी भ्रष्टाचार के मामले में इन दिनों जेल में है. उस पर चुनाव आयोग को रिश्वत देकर चुनाव चिह्न लेने का मामला दर्ज है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं