विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2018

जब स्वरा भास्कर से भिड़े फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, ट्विटर को देना पड़ा दखल

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फंस गए. उन्हें ट्वीट डिलीट करना पड़ा.

जब स्वरा भास्कर से भिड़े फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, ट्विटर को देना पड़ा दखल
अभिनेत्री स्वरा भास्कर की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:  फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर ने अकाउंट उस समय ब्लॉक कर दिया, जब उन्होंने उन्होंने फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया.अग्निहोत्री को बाद में अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. भास्कर ने केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की थी. विधायक ने उस नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो उसके साथ बलात्कार करने वाले बिशप की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.अदाकारा ने ट्वीट किया था, ‘‘बेहद शर्मनाक एवं घृणित. भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला. एकदम बकवास.’’

जब स्वरा भास्कर बोलीं: महात्मा गांधी की हत्या का जश्न मनाने वाले आज सत्ता में हैं, देखें VIDEO

इस पर अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा, ‘‘#मीटू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, ‘‘तख्ती कहां हैं #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन.’’इसके बाद अदाकारा और फिल्मकार के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया और भास्कर ने ट्विटर अधिकारियों से अग्निहोत्री की पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी.शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने कहा, ‘‘ हमने उस अकाउंट का आकलन किया जिसकी आपने शिकायत की थी। हमने उसे ट्विटर नियमों के खिलाफ पाया और उसे ब्लॉक कर दिया है।’’बाद में स्वरा ने ट्विटर का आभार व्यक्त करते हुए उस ट्वीट का स्क्रीनशाट दिया जिसे अग्निहोत्री ने डिलीट किया.
स्वरा भास्कर ने क्या ट्रोलिंग से परेशान होकर छोड़ा ट्विटर? एक्ट्रेस ने बताई असली वजह

SPOTLIGHT: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से खास मुलाकात 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com