नई दिल्ली:
गांधीवादी अन्ना हजारे ने दिवंगत विलासराव देशमुख को एक अच्छे प्रशासक की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में बहुत अहम भूमिका निभाई। हजारे के हवाले से उनके करीबी सहयोगी सुरेश पठारे ने ट्विटर पर लिखा, विलासराव देशमुख एक अच्छे प्रशासक थे। महाराष्ट्र में आरटीआई कानून, ग्रामसभा अधिनियम में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी।
केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में लोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे के बेमियादी अनशन के दौरान देशमुख ने ही सरकार और उनके बीच मध्यस्थता की थी और देशमुख ने ही रामलीला मैदान में जाकर हजारे को प्रधानमंत्री की ओर से भेजा गया पत्र सौंपा था।
हालांकि बाद में अन्ना हजारे की टीम ने देशमुख का नाम केंद्र के उन 15 मंत्रियों की सूची में रखा था, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की गई।
केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में लोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे के बेमियादी अनशन के दौरान देशमुख ने ही सरकार और उनके बीच मध्यस्थता की थी और देशमुख ने ही रामलीला मैदान में जाकर हजारे को प्रधानमंत्री की ओर से भेजा गया पत्र सौंपा था।
हालांकि बाद में अन्ना हजारे की टीम ने देशमुख का नाम केंद्र के उन 15 मंत्रियों की सूची में रखा था, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं