विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

क्या माल्या को थी पहले से ही भनक, आखिर उन 7 बैगों में क्या था?

क्या माल्या को थी पहले से ही भनक, आखिर उन 7 बैगों में क्या था?
विजय माल्या (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बैंकों का 9000 करोड़ का कर्ज चुकाने बिना देश से बाहर चले जाने वाले विजय माल्या को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। अब अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से ख़बर है कि 2 मार्च को विजय माल्या जेट एयरवेज़ की दिल्ली-लंदन फ़्लाइट से फ़र्स्ट क्लास में सफ़र कर विदेश चले गए।

माल्या के साथ सात बैग थे
जब माल्या विदेश गए तो उनके साथ सात बैग थे। इसका मतलब यह है कि विजय माल्या को पहले से ही भनक थी कि उन पर कार्रवाई की जा सकती है। माल्या के साथ एक महिला भी थीं। उत्तरी लंदन के हर्टफ़डशायर के स्थानीय नागरिकों के मुताबिक़, माल्या यहां अपने आलीशान आवास में रह रहे हैं।

विजय माल्या ने किया ट्वीट
हालांकि इस पूरे विवाद पर विजय माल्या ने ट्वीट कर सफाई दी है कि मैं एक इंटरनेशनल बिज़नेसमैन हूं। मैं भारत और भारत से बाहर अक्सर आता-जाता रहता हूं। न तो मैं भारत से भागा हूं और न ही मैं भगोड़ा हूं। ये सब बकवास है। भारत का एक सांसद होने के नाते मैं यहां के क़ानून का पूरा सम्मान करता हूं और इसका पालन करूंगा। हमारी न्यायिक व्यवस्था बहुत अच्छी और सम्मानीय है, लेकिन मीडिया ट्रायल न हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजय माल्या, माल्या के साथ 7 बैग, बैंकों का कर्ज, Vijay Mallya, Vijay Malya Left With 7 Bags
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com