सीबीआई ने हाल ही में गुजरात के राजकोट में DGFT डायरेक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड के ज्वाइंट अफसर जावरी माल बिश्नोई को 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले के गिरफ्तार किया था. शनिवार को सीबीआई की टीम जब राजकोट में इनके दफ्तर और घर पर रेड्स करने गई तो इन्होंने सीबीआई अफसरों को धक्का देकर चौथी मंजिल की खिड़की से कूदकर सुसाइड कर लिया था.
इस मामले में अब घर और दफ्तर से सीबीआई ने छापेमारी करके 1 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. सीबीआई की टीम जब घर पहुची तो अफसर की पत्नी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, और छत से कैश से भरा एक बैग पार्किंग में फेंका जो इसके भतीजे ने उठाया ऐसा ही एक कैश का बैग पड़ोस के घर मे भेजा. पैसे छत से फैंकने का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीबीआई ने दोनों बैग से तकरीबन 1 करोड़ रुपए बरामद करके जांच आगे बढ़ा दी है.
#VIDEO: CBI की टीम से बचने के लिए छत से फेंका रुपयों से भरा बैग, CCTV में कैद हुआ पूरा वाकया pic.twitter.com/Ix67QQterj
— NDTV India (@ndtvindia) March 26, 2023
ये भी पढ़ें-
- कांग्रेस 'सत्याग्रह': "शहीद पिता के बेटे को मीर जाफर कहा.. मां का अपमान किया, फिर आपकी सदस्यता रद्द क्यों नहीं?"- प्रियंका गांधी
- राहुल गांधी ने संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट का बायो बदला
- भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कनाडा के राजदूत तलब