विज्ञापन

गुजरात: 'गुजमार्ग' ऐप पर 6 महीने में मिली 3632 शिकायतें, 99.66% का समाधान

‘गुजमार्ग’ एप्लीकेशन पर 10 हजार से अधिक नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसका मुख्य उद्देश्य सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है.

गुजरात: 'गुजमार्ग' ऐप पर 6 महीने में मिली 3632 शिकायतें, 99.66% का समाधान
  • गुजरात में मॉनसून के दौरान भारी बारिश से सड़कों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसकी मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है.
  • सड़क एवं भवन विभाग ने ‘गुजमार्ग एप्लीकेशन’ के माध्यम से नागरिकों से सड़क संबंधित समस्याओं की सूचना देने का आग्रह किया है.
  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत के लिए विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गांधीनगर:

गुजरात में मॉनसून के दौरान सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्‍त हो गई है. हालांकि सड़क एवं भवन विभाग की ओर से इनकी मरम्‍मत का कार्य युद्धस्‍तर पर किया जा रहा है. विभाग ने सड़कों पर गड्ढे और क्षतिग्रस्त पुल जैसी समस्याओं की सूचना ‘गुजमार्ग' एप्लीकेशन पर देने का अनुरोध किया है. मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्‍द मरम्‍मत के लिए सड़क एवं भवन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं और सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है. 

सड़क एवं भवन विभाग के ‘गुजमार्ग' एप्लीकेशन पर अब तक पूरे राज्य से कुल 10 हजार से अधिक नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस एप्लीकेशन के जरिए नागरिकों द्वारा कुल 3632 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, जिनमें से 99.66 फीसदी के साथ 3620 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है, जबकि शेष 7 शिकायतों पर कार्य प्रगति पर है. 

इसलिए लॉन्‍च की एप्‍लीकेशन

विभाग के मुताबिक, सड़कों पर बने गड्ढों, क्षतिग्रस्त पुलों और अन्य बुनियादी ढांचा सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के तुरंत और प्रभावी निराकरण के लिए ‘गुजमार्ग' एप्लीकेशन को लॉन्‍च किया गया है, जिस पर नागरिकों से उनके क्षेत्र की समस्याओं की सूचना देने का अनुरोध किया गया है. 

फोटो अपलोड करने की भी सुविधा 

‘गुजमार्ग' एप्लीकेशन (Guj Marg Application) का मुख्य उद्देश्य गुजरात के नागरिकों को सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को सीधे सड़क एवं भवन विभाग तक पहुंचाने के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है. एप्लीकेशन में शिकायत के साथ फोटोग्राफ्स भी अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है. ऐप के माध्यम से आप शिकायत की स्थिति (स्टेटस) भी जान सकते हैं. 

यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com