यूपी में डीआईजी आरके भारद्वाज ने थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से हथियार चलवाकर देखे. इस दौरान एक एसआई ने डीआईजी के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने लगा. ये देखकर डीआईजी और अन्य पुलिसकर्मी हंसने लगे. पुलिसकर्मियों की इस हालत को देखते हुए डीआईजी ने सभी की सही ट्रेनिंग कराने के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर फरीदाबाद कोतवाली में डीआईजी आरके भारद्वाज पहुंचे थे. वहां टेस्ट कर रहे थे कि भीड़ अनियंत्रित हो जाए तो कैसे टियर गैस चलाएंगे या नियंत्रण करेंगे.
जब UP में सब-इंस्पेक्टर नहीं डाल पाया बंदूक में गोली, DIG को दिया अजीबोगरीब तर्क...#UPPolice pic.twitter.com/LWCilJPWa4
— NDTV India (@ndtvindia) December 28, 2022
इस दौरान सब इंस्पेक्टर बंदूक में गोली नहीं भर पाए और नली के रास्ते गोली डालने लगे. वहीं जब डीआईजी ने सब इंस्पेक्टर से पूछा कि आपने यहां से गोली डाली तो उन्होंने कहा कि इससे चोट नहीं लगेगी. जिसके बाद डीआईजी ने कहा कि वक्त-वक्त पर ट्रेनिंग करवाना बहुत जरूरी है. घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- जम्मू में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 3 आतंकवादी मारे गए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं