विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार महिला ने कार को मारी टक्कर, बच्चे समेत सड़क पर उछलकर गिरी

हादसे में बच्चे और दोनों महिलाओं को काफी चोटें आईं हैं. महिलाओं की पहचान सुप्रिया और सस्मिता के रूप में की गई है.

आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार महिला ने कार को मारी टक्कर, बच्चे समेत सड़क पर उछलकर गिरी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आवारा कुत्तों द्वारा पीछा किया जाने के कारण स्कूटी सवार महिला हादसे का शिकार हो गई.  महिला स्कूटी चला रही थी, तभी आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. ऐसे में महिला ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया और स्कूटी एक कार से टकरा गई. स्कूटी पर कुल तीन लोग सवार थे. जिसमें एक बच्चा भी था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हादसा सोमवार को बेरहामपुर में हुआ. आवारा कुत्तों द्वारा महिला का पीछा किया जा रहा था, जिससे महिला का ध्यान भटक गया और सड़के किनारे खड़ी कार से उसकी स्कूटी टकरा गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टक्कर के कारण स्कूटी में बैठे सभी लोग हवा में उछल गए और बुरी तरह से सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद कुत्ता वहां से भाग गए.

पीटीआई के अनुसार बच्चे और दोनों महिलाओं को कई चोटें आईं हैं. महिलाओं की पहचान ओडिशा टीवी ने सुप्रिया और सस्मिता के रूप में की है.

ओडिशा टीवी से बात करते हुए स्कूटी पर सवार एक महिला ने कहा कि, "हम सुबह करीब 6 बजे मंदिर जा रहे थे, तभी करीब छह से आठ कुत्तों ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया. मैंने स्कूटर की गति बढ़ाने का फैसला किया. ऐसा न करने पर कुत्तों ने काट लिया होता." 

वहीं दूसरी महिला ने कहा कि अगर हम बिजली के खंभे या किसी अन्य वस्तु या नाली से टकराते तो दुर्घटना घातक हो सकती थी.

स्कूटी सवार दोनों महिलाएं और बच्चा बिना हेलमेट के थे. ऐसे में कई ट्विटर यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि तीनों बिना हेलमेट के थे, उन्हें गंभीर चोट लगने का खतरा अधिक था. जबकि कुछ यूजर ने बेरहामपुर नगर निगम को टैग कर कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें : Coronavirus: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com