सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर को स्पाइसजेट के विमान के अंदर सिगरेट पीते देखा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए एक वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर और गुरुग्राम निवासी बॉबी कटारिया को जिनके 6.30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, को विमान की सीट पर सिगरेट जलाकर लेटे हुए दिखाई दिए. वीडियो कटने से पहले वे सिगरेट का कश लेते हुए दिख रहे हैं. लोगों ने ट्वीटर पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने इस मामले को उठाया.
New rule for Bobby kataria ? @JM_Scindia @DGCAIndia @CISFHQrs pic.twitter.com/OQn5WturKb
— Nitish Bhardwaj (@Nitish_nicks) August 11, 2022
नागरिक उड्डयन से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस पुरानी घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है और उचित कार्रवाई की जाएगी. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बलविंदर कटारिया ने स्पाइसजेट की उड़ान से दुबई से नई दिल्ली की यात्रा की थी. वह 23.01.22 को दिल्ली में उतरे थे. उनके फेसबुक/ इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो उपलब्ध नहीं है. पहले विमानन सुरक्षा द्वारा कार्रवाई की गई थी.
कटारिया अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम पेज पर अपने इस कृत्य का बचाव करते दिखाई दिए. इस घटना की न्यूज रिपोर्टों को पोस्ट करते हुए कटाक्ष करते हुए इससे टीआरपी बढ़ाने की एक कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ टीआरपी की जरूरत है. कुछ भी बोलिए और नेताओं को बिजी रखिए.
विमान के अंदर धूम्रपान करना मना होता है. विमान के दबाव वाले केबिन के अंदर धूम्रपान करने से आग लगने का गंभीर खतरा होता है. साथ ही उनकी इस हरकत से यात्रियों को भी असुविधा हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं