विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

दिल्ली में सफाई कर्मचारी पर हमले का वीडियो, 'आप' और बीजेपी के बीच नया विवाद शुरू

आम आदमी पार्टी का कहना है कि हाल ही में दिल्ली में हुए नगर निगम चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी स्वच्छता के मुद्दे पर अपनी हताशा निकाल रही है

वीडियो में लोग सफाई कर्मचारी से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को लक्ष्मी नगर के बीजेपी विधायक अभय वर्मा पर दिल्ली में एक सफाई कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. दूसरी तरफ विधायक ने मारपीट से खुद को अलग कर लिया और कहा कि उन्होंने केवल  सफाई कर्मी से पूछा था कि उन्होंने सार्वजनिक शौचालय को बंद क्यों कर रखा है.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 'आप' के विधायक कुलदीप कुमार ने एक वीडियो जारी किया (जिसकी एनडीटीवी ने स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है). उन्होंने विधायक पर सफाई कर्मी को गाली देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग सफाई कर्मचारी को धक्का दे रहे हैं और थप्पड़ मार रहे हैं.

विधायक अभय वर्मा ने वायरल हुए वीडियो पर कहा कि, ''मैं क्षेत्र का दौरा कर रहा था तो मुझे शिकायत मिली कि वहां पर टॉयलेट को बंद रखा जाता है. बिना पैसे टॉयलेट इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाती. मौके पर मौजूद कर्मचारी उसको लॉक करके रखता है.''

उन्होंने कहा कि, ''मैं मौके पर था तो टॉयलेट के पास गया और मैंने देखा कि दोनों टॉयलेट कर्मचारी ने लॉक कर रखे हैं. हमने उससे कहा कि आप टॉयलेट को खोलकर क्यों नहीं रखते, तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उसने कहा, आप कौन हैं आपका क्या अधिकार है. इस मामले को लेकर वहां पर जो लोग इकट्ठे थे वे आक्रोशित हो गए, कि देखो यह विधायक से भी ऐसे ही बात कर रहा है.''

वर्मा ने कहा कि, ''फिर मैंने उससे कहा कि टॉयलेट को खोलो, इसको बंद करके नहीं रख सकते. वह पहले कहने लगा कि उसके पास चाबी नहीं है. उस पर जब दबाव बना तो फिर वह चाबी लेकर आया और उसने टॉयलेट को खोला. मैंने उससे कहा कि यह टॉयलेट झुग्गी बस्ती वालों के लिए बना है, इसलिए आप इसको बंद करके नहीं रखोगे.'' उन्होंने कहा कि, ''फिर लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पर शराब भी स्टोर करके रखता है, तो मैंने यह भी हिदायत दी कि आप ऐसा मत करिए.'' 

अभय वर्मा ने कहा कि, ''मारपीट मेरी नजर के सामने की घटना नहीं है. वीडियो में मैं जरूर ऐसा दिख रहा होऊंगा कि इसको खोलो.. और एक जनप्रतिनिधि के तौर पर यह मेरा अधिकार है कि अगर मेरी जनता के साथ इस तरह का कुछ हो, पैसे देने पर ही बाथरूम का इस्तेमाल करने दिया जाएगा तो मैं टॉयलेट खोलने के लिए जरूर कहूंगा. आगे भी टॉयलेट बंद होगा तो मैं जरूर जाऊंगा.''

दिल्ली में सफाई कर्मचारी की पिटाई के मामले में दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को पत्र लिखा है. उन्होंने आईपीसी की उपयुक्त धाराओं के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट में भी मामला दर्ज करने को कहा है. 

बुधवार की सुबह लक्ष्मी नगर में स्थानीय विधायक अभय वर्मा की मौजूदगी में एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी. इस घटना के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को लिखा है कि इस घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए और तीन दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट दी जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com