कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर के आज कांग्रेस में शामिल होने के कुछ घंटों बाद, उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनकी पत्नी शिल्पा स्वागत को देखकर भावुक हो गई. गौरतलब है कि शेट्टर आज सुबह ही कांग्रेस में शामिल हुए. जगदीश शेट्टर को बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने पार्टी से विद्रोह कर दिया.
जैसे ही शेट्टर हुबली में अपने घर पहुंचे, शेट्टर की पत्नी फूट-फूट कर रो पड़ीं. दिग्गज नेता जगदीश शेट्टर भी इस मौके पर भावुक हो गए और पत्नी को सांत्वना देते दिखाई दिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर उनका स्वागत किया.
पार्टी में शामिल होने के बाद शेट्टर ने संवाददाताओं से कहा, 'वरिष्ठ नेता होने के नाते मैंने सोचा था कि बीजेपी मुझे टिकट देगी, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है, तो मैं चौंक गया. किसी ने मुझसे बात तक नहीं की और न ही मुझे मनाने की कोशिश की गई.
"बीजेपी ने मुझे अपमानित किया"
भाजपा पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाते हुए शेट्टर ने कहा कि अपने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से परामर्श करने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘‘ तब एम. बी. पाटिल, सुरजेवाला, सिद्धारमैया और शिवकुमार ने मुझसे संपर्क किया, मुझे कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा ... मुझे जबरदस्ती उस पार्टी से बाहर कर दिया गया जिसे मैंने खड़ा किया, मेरे सामने कोई विकल्प नहीं था। इसलिए मैं कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों को तहे दिल से स्वीकार करते हुए इसमें शामिल हो रहा हूं.''
कांग्रेस अध्यक्ष ने जगदीश शेट्टर का किया स्वागत
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक प्रभारी), कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हुए़. शेट्टर के इस कदम से कांग्रेस का हौंसला बढ़ा है. पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष एम. बी. पाटिल ने कहा, ‘‘ इससे लिंगायत भाजपा के खिलाफ होकर कांग्रेस का रुख करेंगे.'' पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं लिंगायत नेता लक्ष्मण सावदी ने भी अथानी सीट से उन्हें टिकट न मिलने पर पिछले हफ्ते भाजपा छोड़ दी थी और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं