विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रशासन ने हॉस्टल किया बंद, छात्राओं ने गेट फांद कर विरोध-प्रदर्शन में लिया हिस्सा

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइसचांसलर आरएस बावा ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अलग-अलग छात्राओं के एमएमएस वीडियो बनाए जाने की खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं. 

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस लीक मामले को लेकर विश्वविद्यालय में छात्राओं का प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. प्रशासन की तरफ से हॉस्टल को बंद कर दिया गया है. लेकिन छात्राओं ने गेट फांद कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया है. सैकड़ों की संख्या में छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इधर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइसचांसलर आरएस बावा ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अलग-अलग छात्राओं के एमएमएस वीडियो बनाए जाने की खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं. 

बताते चलें कि यूनिवर्सिटी में शनिवार रात से धरना जारी है.  सूत्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए टैगोर छात्रावास के गेट को बाहर से बंद कर दिया है. पंजाब पुलिस और मोहाली जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने तनाव को कम करने के लिए आज शाम छात्राओं के एक समूह से मुलाकात की.
गौरतलब है कि मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें कथित तौर पर लीक करने का मामला सामने आया है. वीडियो बनाने का आरोप हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की पर है. पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच की जा रही है.

इधर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो ‘लीक' होने की घटना के चलते पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की कुछ छात्राओं द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. आयोग ने कहा कि उसने विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ट्विटर पोस्ट देखे हैं जिनमें कहा गया है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का कथित वीडियो लीक हुआ है और उनमें से कुछ ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com