कृषि कानूनों के विरोध किसानों ने शनिवार को चक्का जाम किया. किसान का चक्का जाम (Chakka Jam) दोपहर 12 बजे से शुरू होकर तीन बजे तक चला. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम का आयोजन नहीं किया गया. इसके बावजूद किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस ने किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग समेत अन्य व्यवस्था करके कई सुरक्षा लेयर तैयार की है. इसका वीडियो का सामने आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की है. जवानों की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग, वाहनों आदि से कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है.
#WATCH: Heavy security deployment at Ghazipur border (Delhi-Uttar Pradesh), in view of protests against the farm laws.
— ANI (@ANI) February 6, 2021
(Video source: Delhi Police) pic.twitter.com/yyQGSj393R
कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने तीन घंटे का चक्का जाम का आह्वान किया. यह चक्का जाम दोपहर 12 बजे शुरू होकर 3 बजे खत्म हुआ. किसानों का चक्का शाम शांतिपूर्ण रहा. इस दौरान किसानों ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा. किसानों का कहना है कि जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं