एक धड़कते हुए दिल (Live heart) को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से महज चार मिनट में एक टॉप प्राइवेट हास्पिटल तक पहुंचा दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic police) ने रिकॉर्ड समय में हार्ट को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया था. पुलिस ने कहा कि लाइव हार्ट को एम्स से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) ले जाया जाना था, जो कि 5.5 किलोमीटर की दूरी पर है. उन्होंने दावा किया कि दिल 4.25 मिनट में फोर्टिस पहुंच गया.
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने तेजी से गुजरने के लिए एंबुलेंस को एस्कॉर्ट किया और रास्ता भी खाली रखा. ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर ग्रीन कॉरिडोर से गुजरते हुए एम्बुलेंस का एक वीडियो साझा किया.
ट्वीट में लिखा- "इसे दिल के लिए, दिल से किया."
Doing it from the heart, doing it for the heart!#DelhiTrafficPolice created the green corridor to facilitate transportation of heart from @aiims_newdelhi to Fortis Hospital, New Friends Colony. The distance was covered within 4.25 minutes.#DelhiPoliceCares pic.twitter.com/GDyMZ8khn6
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 31, 2022
एम्स से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के फोर्टिस अस्पताल तक की दूरी को तय करने में आम तौर पर 13 से 15 मिनट का समय लगता है.
एम्स में एक 55 वर्षीय महिला का यह हार्ट एक 19 वर्षीय युवक को दिया गया था. युवक की हार्ट ट्रांसप्लांटेशन के लिए सर्जरी हुई है.
यह युवक पिछले डेढ़ साल से हार्ट संबंधी समस्या से पीड़ित था. डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत गंभीर हो गई थी और वह दवाओं के आधार पर जीवन जी रहा था.
एक पिता ने अपने बुझते चिराग से किया कई घरों को रौशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं