
कांग्रेस नेता सिद्धरामैया ने आज एक समर्थक को थप्पड़ मार दिया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शुक्रवार को एक समर्थक को थप्पड़ मार दिया. दरअसल, कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है, ऐसे में समर्थकों की कोशिश है कि उनके नेता को टिकट मिले. इसी चक्कर में हरिहर से कांग्रेस के विधायक रामप्पा के समर्थक आज सुबह सिद्धरमैया के घर के बाहर जमा हुए थे. जब सिद्धरामैया घर से बाहर निकले, तो रामप्पा के समर्थकों ने उन्हें घेरने की कोशिश की. ऐसे में सिद्धरामैया बौखला गए और एक समर्थक को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सिद्धरामैया अपनी कार में बैठकर निकल गए.
VIDEO : कांग्रेस नेता सिद्धरामैया ने समर्थक को मार दिया थप्पड़ pic.twitter.com/HTXj1AJHQW
— NDTV India (@ndtvindia) March 24, 2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com