बिहार के बेतिया जिले में पूर्व मंत्री रेनू देवी के भाई की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई है. उसने एक मेडिकल स्टोर में काम कर रहे दवा विक्रेता को इसलिए मारा क्योंकि जब वह दुकान पर पहुंचा तो पीड़ित उनके सम्मान में खड़ा नहीं हुआ था. घटना तीन जून की है जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. आरोपी का नाम पीनू है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले तो वह बड़ै रौब से पीड़ित को कुर्सी से खड़े होने के लिए कहता है लेकिन जब उसके 'आदेश का पालन' नहीं होता है तो वह गुस्से में आकर पीड़ित का कॉलर पकड़ता है और थप्पड़ मार देता है. जब पीड़ित अपने बचाव की कोशिश करता है तो पिनू कॉलर पकड़कर दुकान के बाहर खींच लाता है. बाद में वह कार में बैठाकर उससे बाद करने लगता है. वहीं घटना के सामने आने के बाद पीनू की बहन और पूर्व मंत्री रेनू देवी का कई सालों से भाई से बोलचाल नहीं है.
#WATCH: BJP National vice president & former Bihar minister Renu Devi's brother Pinu assaults a chemist at a medical shop in Bettiah allegedly for not standing up to show him respect. Incident caught on CCTV camera. #Bihar (June 3) pic.twitter.com/zSrY0or2Kh
— ANI (@ANI) June 6, 2019
गोरक्षा के नाम पर महिला समेत 3 लोगों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार
रेनू देवी ने कहा, 'मैं कभी गलत व्यवहार को बढ़ावा नहीं देती हूं. कई सालों से मेरा पीनू के साथ कोई संबंध नहीं है. हमारी बातचीत भी नहीं होती है. फिर भी मुझे इस मामले में घसीटा जा रहा है. अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, भले ही वह मैं ही क्यों न हूं.' इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जयंत कांत का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है जिससे पीड़ित को जबरदस्ती बैठाकर कहीं और ले जाया गया था.
मध्य प्रदेश: सिवनी में गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं