विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

VIDEO: दिल्ली में ड्राइवर फुटओवर ब्रिज पर चलाने लगा ऑटो, हुआ गिरफ्तार

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा को पुल पर चलाया तो वह खाली था हालांकि, ड्राइवर को सीढ़ियों पर वाहन चढ़ाने में मदद करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को ऑटो में बैठते हुए देखा गया.

फुटओवर ब्रिज पर चलने लगा ऑटो

दिल्ली (Delhi Auto) में एक ऑटो चालक ने नई दिल्ली में ट्रैफिक जाम से बचने के भीड़भाड़ भरे फुटओवर ब्रिज पर अपना तिपहिया वाहन चलाते दिखे. घटना हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्कल पर हुई. गौरतलब है कि ऑटोरिक्शा चालक फुटओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर ट्रैफिक में फंसा हुआ था. ट्रैफिक से बचने की कोशिश में वह ऑटो को फुटपाथ पर ले गया और फिर उसे फुट-ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया. ड्राइवर की पहचान 25 साल के मुन्ना के रूप में हुई है.

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा को पुल पर चलाया तो वह खाली था हालांकि, ड्राइवर को सीढ़ियों पर वाहन चढ़ाने में मदद करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को ऑटो में बैठते हुए देखा गया.

इस बीच पुल पर पैदल चल रहे लोग इस हरकत से स्तब्ध हो गए और उन्होंने आगे निकलने के लिए रास्ता बना लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ऑटो जब्त कर और 25 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया, जो संगम विहार का निवासी है।, जिस व्यक्ति ने उसकी सहायता की और ऑटो के अंदर कूद गया उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान संगम विहार निवासी अमित के रूप में हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com